चाईबासा : झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में नक्सलियों की गतिविधियां एक बार फिर बढ़ रही हैं। ताजा घटना में बुधवार की रात को जराईकेला थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने कोलबंगा में दो बड़े पेड़ काटकर सड़क पर गिरा दिया और जाम कर दिया। भाकपा-माओवादी नक्सलियों ने वहां बैनर लगा दिया है, जिसे दहशत फैलाने की कोशिश मानी जा रही है।

यह घटना नक्सलियों के प्रतिरोध सप्ताह के दौरान हुई है, जिससे क्षेत्र में थोड़ा दहशत का माहौल भी है। ग्रामीणों के अनुसार, नक्सलियों ने सड़क जाम करने के बाद वहां बैनर लगाया है, जिसमें उनकी मांगें और संदेश लिखे हुए हैं। पेड़ गिरने से सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। यह घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों का एक और उदाहरण है।
गौरतलब है कि हाल ही में नक्सलियों ने इसी क्षेत्र में एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया था और आईईडी विस्फोट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था, जबकि दो जवान घायल हो गए थे।