RANCHI: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने गुरुवार को इंडियन पुलिस सर्विस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (इप्सोवा) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय दिवाली मेला का उद्घाटन किया। जैप-1 ग्राउंड डोरंडा में आयोजित इस मेले में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर इप्सोवा को उसके सामाजिक सरोकारों के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह संस्था लंबे समय से समाज के वंचित वर्गों के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इप्सोवा कोई नया नाम नहीं है। इस संस्था ने अपने कार्यों से समाज में अलग पहचान बनाई है और यह सराहनीय प्रयास निरंतर जारी है।


सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से पुलिस विभाग जनता की सुरक्षा में जुटा रहता है, उसी तरह इप्सोवा सामाजिक क्षेत्र में संवेदनशीलता और समर्पण के साथ काम कर रही है। उन्होंने इस पहल को नए लक्ष्य की ओर एक प्रयास बताया और भरोसा जताया कि संस्था अपने सभी उद्देश्यों को सफलतापूर्वक हासिल करेगी। मुख्यमंत्री ने समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया कि वे जरूरतमंदों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे प्रयास करने होंगे जिससे समाज का हर जरूरतमंद व्यक्ति हमारे साथ खड़ा हो सके। यही एक समतामूलक समाज की दिशा में हमारा योगदान होगा।

कल्पना सोरेन ने भी की सराहना
विधायक कल्पना सोरेन ने भी मेले में शामिल होकर इप्सोवा की गतिविधियों की सराहना की और महिला सदस्यों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। दिवाली मेले में सांस्कृतिक और हस्तशिल्प प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया गया है, जो तीन दिनों तक चलेगा।
इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर झारखंड पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता, एडीजी प्रिया दुबे, और इप्सोवा अध्यक्ष शिखा गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
READ ALSO: RANCHI RAIL NEWS: दीपावली और छठ पर यात्रियों को राहत, रांची से चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें