Home » RANCHI NEWS: गाड़ी के नंबर प्लेट में छेड़छाड़ पर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, 18 वाहन मालिकों पर कार्रवाई

RANCHI NEWS: गाड़ी के नंबर प्लेट में छेड़छाड़ पर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, 18 वाहन मालिकों पर कार्रवाई

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। वाहन नंबर प्लेट में छेड़छाड़ कर सड़क पर दौड़ाने वाले 18 वाहन मालिकों को मोटरयान अधिनियम के तहत दंडित किया गया है। ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ वाहन चालक अपने नंबर प्लेट में फेरबदल कर पहचान छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे वाहन नियम उल्लंघन के साथ कई बार अपराध या दुर्घटना की स्थिति में ट्रैकिंग में भी बड़ी बाधा बनते हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए सभी यातायात थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच के दौरान उन वाहनों को चिन्हित किया गया जिनकी नंबर प्लेट पर अंक गलत तरीके से लिखे गए थे या जानबूझकर डिजाइन बदलकर पढ़ने लायक नहीं छोड़ा गया था। इसके बाद कुल 18 वाहन मालिकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई।

एसपी ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वे निर्धारित मानक के अनुसार नंबर प्लेट लगाएं और किसी भी प्रकार की डिजाइन, स्टिकर या छेड़छाड़ से बचें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और नियम तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। 

Related Articles

Leave a Comment