Jamshedpur (Jharkhand) : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले की बहरागोड़ा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बहरागोड़ा थाना की पुलिस ने पांच किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो तस्कर गांजा लेकर ओडिशा से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एनएच-49 पर जामसोला रोड स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास बाइक पर सवार होकर जा रहे दो लोगों को पकड़ा। जांच के दौरान बाइक सवार दोनों लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
पांच किलो गांजा बरामद
तलाशी में उनके पास से पांच किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने गांजा के साथ ही आरोपियों के पास से एक बाइक और दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपियों की पहचान ओडिशा के मयूरभंज जिले के पाठूरी बूड़ामारा गांव निवासी प्रहलाद पुटी और आसना गांव निवासी रामचंद्र गिरि के रूप में हुई है।
मामला दर्ज, जेल भेजे गए दोनों आरोपी
दोनों के खिलाफ बहरागोड़ा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस कार्रवाई में अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार कुजूर, बहरागोड़ा अंचलाधिकारी राजाराम सिंह मुंडा, थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा, पुलिस अवर निरीक्षक और अन्य पुलिस जवान शामिल थे।