Chakradharpur (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत चैनपुर पंचायत के भालियाड़ीह गांव में जन वितरण प्रणाली (PDS) के तहत राशन वितरण व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। स्थानीय राशन डीलर बागुन केराई पर पिछले दो माह (सितंबर और अक्टूबर) से अनाज का वितरण न करने का गंभीर आरोप है, जिससे गरीब कार्डधारियों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि डीलर ने अनाज दिए बिना ही पोस मशीन में अंगूठा लगवा लिया है, जो बड़े घोटाले की ओर इशारा करता है।

शुक्रवार को, पूर्व मुखिया सावित्री सवैया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण अनाज लेने के लिए राशन दुकान पर पहुँचे। लेकिन, कार्डधारियों के हंगामे को देखते हुए डीलर बागुन केराई बिना अनाज बाँटे ही दुकान बंद करके फरार हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया और डीलर के खिलाफ नारेबाज़ी की।
ग्रामीणों ने डीलर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
आक्रोशित ग्रामीणों, जिनमें सुनीता लोहार, लक्ष्मी गोप, राहुल गोप, जांबी जामुदा, सुखमती जामुदा, चुमानी गागराई, रोशन गोप, और कई अन्य शामिल थे, ने बताया कि डीलर उन्हें रोज़ाना राशन लेने के लिए बुलाता है, घर के बाहर बैठाता है और फिर दुकान बंद करके चला जाता है।
ग्रामीणों ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पूजा का माहौल है और उन्हें दो माह से अनाज नहीं मिल रहा है, जिसके कारण उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि डीलर अक्सर कार्डधारियों से पैसा भी लेता है। स्थानीय लोगों ने चौंकाने वाली जानकारी देते हुए बताया कि यह डीलर पहले भी 5 बार सस्पेंड हो चुका है। कार्डधारियों ने मांग की है कि उनका बकाया अनाज जल्द से जल्द वितरित किया जाए।
प्रशासन ने लिया संज्ञान, एसडीओ ने दिए जांच के आदेश
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लिया है। एजीएम (AGM) सोमा पुरती ने इस संबंध में बताया कि राशन डीलर बागुन केराई अक्टूबर माह तक का अनाज उठाव कर चुका है। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि कुछ तकनीकी इशू (Technical Issue) होने के कारण वह अनाज का वितरण नहीं कर पाया है और आश्वासन दिया कि जल्द ही राशन का वितरण शुरू कर दिया जाएगा।
वहीं, एसडीओ (SDO) श्रुति राजलक्ष्मी ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लिया है। उन्होंने कहा, “मामले की गंभीरता को देखते हुए मैंने एममो (MO) को जांच का आदेश दिया है। जांच में यदि डीलर दोषी पाया जाता है, तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” पूर्व मुखिया सावित्री सवैया ने भी जल्द से जल्द अनाज वितरण सुनिश्चित करने की मांग की है ताकि ग्रामीणों की परेशानी दूर हो सके।