Jamshedpur/Ranchi (Jharkhand) : राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) द्वारा देशभर के मेडिकल कॉलेजों के लिए जारी की गई नई एमबीबीएस (MBBS) सीट मैट्रिक्स के साथ ही झारखंड राज्य को चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है। राज्य के जमशेदपुर स्थित दो प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 100 सीटों की वृद्धि को आधिकारिक मंजूरी मिल गई है। इन कॉलेजों में जमशेदपुर स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज (MGM Medical College), जो एक सरकारी संस्थान है, और मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज (Manipal Tata Medical College), जो एक निजी संस्थान है, शामिल हैं। इस वृद्धि के बाद, इन दोनों मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों की संख्या अब 100 हो गई है।

सरकार का लक्ष्य-राज्य के हर मेडिकल कॉलेज में हों 150 सीटें
यह महत्वपूर्ण जानकारी झारखंड स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने साझा की। उन्होंने कहा कि सीटों की संख्या में यह वृद्धि राज्य सरकार के लगातार और गंभीर प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। अपर मुख्य सचिव ने राज्य के चिकित्सा शिक्षा के लिए बड़े लक्ष्य को रेखांकित करते हुए कहा कि, “हमारा लक्ष्य है कि झारखंड के प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में कम से कम 150 सीटें उपलब्ध हों।”
चार अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए भी प्रस्ताव की तैयारी
उन्होंने बताया कि अभी एक सरकारी कॉलेज (एमजीएम) में सीट बढ़ाई गई है, जबकि राज्य के शेष चार अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेजों में भी 50-50 सीटों की वृद्धि के लिए प्रस्ताव पर सक्रिय रूप से काम चल रहा है। अजय कुमार सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि सीटों की संख्या बढ़ने से राज्य में डॉक्टरों की उपलब्धता में सुधार होगा और समग्र स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
एनएमसी ने जारी किया सार्वजनिक नोटिस, नीट यूजी के छात्र ले सकते हैं जानकारी
सचिव ने बताया कि एनएमसी के पॉलिसी एंड कोऑर्डिनेशन डिवीजन की ओर से एक सार्वजनिक नोटिस जारी की गई है। इस नोटिस को राजीव शर्मा, निदेशक (पी एंड सी), एनएमसी की ओर से जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (MARB) की अधिसूचना में यूजीएमईबी (UGMEB) के तहत स्नातक एमबीबीएस पाठ्यक्रमों की सीटों की अद्यतन (Updated) सूची प्रकाशित की गई है।
यह संशोधन मौजूदा मेडिकल कॉलेजों की सीटों के नवीनीकरण, नए कॉलेजों या अतिरिक्त सीटों के अनुमोदन के बाद तैयार किया गया है। एनएमसी ने सभी मेडिकल कॉलेजों के डीन और प्राचार्यों, अभिभावकों और नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों से इस अद्यतन जानकारी को संज्ञान में लेने का अनुरोध किया है।