RANCHI: आसनसोल मंडल के दुर्गापुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेने प्रभावित रहेंगी। जिसमें रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेनें भी प्रभावित होगी। रेलवे ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है।

ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन
ट्रेन संख्या 13426 सूरत मालदा टाउन एक्सप्रेस वाया रांची यात्रा प्रारम्भ दिनांक 03.11.2025, 10.11.2025 एवं 17.11.2025 को अपने निर्धारित मार्ग आसनसोल, अंडाल, दुर्गापुर, अंडाल, सांईथिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आसनसोल, अंडाल, सांईथिया होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस वाया रांची यात्रा प्रारम्भ दिनांक 08.11.2025, 15.11.2025 एवं 22.11.2025 को अपने निर्धारित मार्ग सांईथिया, अंडाल, दुर्गापुर, अंडाल, आसनसोल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सांईथिया, अंडाल, आसनसोल होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 15662 कामाख्या रांची एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 04.11.2025, 11.11.2025 एवं 18.11.2025 को अपने निर्धारित मार्ग सांईथिया, अंडाल, दुर्गापुर, अंडाल, आसनसोल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सांईथिया, अंडाल, आसनसोल होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 15661 रांची कामाख्या एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 05.11.2025, 12.11.2025 एवं 19.11.2025 को अपने निर्धारित मार्ग आसनसोल, अंडाल, दुर्गापुर, अंडाल, सांईथिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आसनसोल, अंडाल, सांईथिया होकर चलेगी।
ट्रेनों का आंशिक समापन / प्रारम्भ
ट्रेन संख्या 13504 हटिया – बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 02.11.2025, 03.11.2025, 13.11.2025, 16.11.2025, 19.11.2025, 20.11.2025, 21.11.2025, 22.11.2025 एवं 23.11.2025 का आसनसोल स्टेशन पर आंशिक समापन होगा। इस ट्रेन का आसनसोल से बर्द्धमान के बीच परिचालन रद्द रहेगा।
ट्रेन संख्या 13503 बर्द्धमान – हटिया मेमू एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 03.11.2025, 04.11.2025, 14.11.2025, 17.11.2025, 20.11.2025, 21.11.2025, 22.11.2025, 23.11.2025 एवं 24.11.2025 का आसनसोल स्टेशन से आंशिक प्रारम्भ होगा। इस ट्रेन का बर्द्धमान से आसनसोल के बीच परिचालन रद्द रहेगा।
ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन
ट्रेन संख्या 12019 हावड़ा रांची शताब्दी एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 03.11.2025 एवं 04.11.2025 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 2 घंटे विलंब से तथा यात्रा प्रारम्भ दिनांक 14.11.2025 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 1 घंटा 30 मिनट विलंब से हावड़ा स्टेशन से प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या 12020 रांची हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 03.11.2025 एवं 04.11.2025 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 2 घंटे विलंब से तथा यात्रा प्रारम्भ दिनांक 13.11.2025 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 2 घंटे 15 मिनट विलंब से रांची स्टेशन से प्रस्थान करेगी।