Home » Chaibasa Police Success : चाईबासा में सुरक्षा बलों को माओवादियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी, इंसास रायफल समेत हथियारों का जखीरा बरामद

Chaibasa Police Success : चाईबासा में सुरक्षा बलों को माओवादियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी, इंसास रायफल समेत हथियारों का जखीरा बरामद

Jharkhand News Hindi: सुरक्षा बलों के अभियान को रोकने तथा हानि पहुंचाने के लिए माओवादियों ने जेटेया थानान्तर्गत जंगली पहाड़ी क्षेत्र में नक्सल सामग्री छुपाकर रखा था।

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa Police Success
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के जेटेया थानान्तर्गत जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में माओवादियों ने हथियार व विस्फोटक सामग्रियों का जखीरा छुपा रखा था, उसे सुरक्षा बलों ने बरामद किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (SP) अमित रेणु ने कहा कि महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में जिला पुलिस, कोबरा, सीआरपीएफ, जगुआर एवं अन्य केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों के द्वारा माओवादी संगठनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में पुलिस को नक्सली संगठन के खिलाफ निरंतर सफलताएं भी मिल रही हैं।

बुरुबोरता के जंगली-पहाड़ी क्षेत्र से हुई बरामदगी

एसपी रेणु ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त मिली कि प्रतिबंधित भाकपा नक्सली संगठन के माओवादियों ने जेटेया थानान्तर्गत जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में नक्सल सामग्री छुपाकर रखा है, जिसका उद्देश्य सुरक्षा बलों के अभियान को रोकने तथा हानि पहुंचाना है। सूचना के आधार पर झारखण्ड पुलिस, सीआरपीएफ एवं झारखण्ड जगुआर के साथ एक संयुक्त अभियान दल का गठन कर जेटेया थानान्तर्गत जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाा गया। इस दल ने अग्रतर सर्च अभियान के दौरान विगत शुक्रवार को जेटेया थानान्तर्गत बुरूबोरता के जंगली / पहाड़ी क्षेत्र से बम निरोधक दस्ता की सहायता से हथियार, कारतूस एवं अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद किया। इस संबंध में अग्रेतर कारवाई की जा रही है।

बरामद हथियार व सामग्री

सर्च के दौरान हथियार, कारतूस एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई। बरामद हथियार और समानों में एक इन्सास रायफल, 5.56 एमएम का-198 जिंदा गोली, 7.62 एमएम का-112 जिंदा गोली, 303 बोर का 134 जिंदा गोली, ब्लॅक 15 जिंदा गोली, 5.56 एमएम का इंसास रायफल का मैगजीन 4 पीस, 7.62 एसएलआर का मैगजीन 2 पीस, 303 रायफल का मैगजीन 2 पीस, खाली चार्जर-303 रायफल का 9 पीस, सिलींग काला रंग का 2 पीस, फुलथ्स 2 पीस, सिरींज 12 पीस, पिट्ठू बैग 2 पीस, कम्बल 2 पीस, पाउच 2 पीस, नोट बुक 1 पीस, बुक 2 पीस, नारा पर्चा 3 पीस, झारखण्ड जनाधिकार महासभा का पर्चा 1 पीस और अन्य दैनिक उपयोग की सामान हैं।

प्रभावी कार्रवाई के लिए जारी रहेगा अभियान : एसपी

एसपी ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान, सारंडा क्षेत्र में पुलिस एवं सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने तथा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए लगातार भ्रमणशील है। इस दस्ते पर प्रभावी कार्रवाई के लिए समय-समय पर प्राप्त सूचना के आधार पर झारखण्ड पुलिस समेत सुरक्षा बलों की ओर से अभियान चलाया जाता है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Read Also: Ghatsila Assembly by-election: भाजपा की चुनावी सभा में भक्ति रस घोल गया लंगूर, इस नेता को लगाया गले, लोगों ने कहा…

Related Articles

Leave a Comment