चाईबासा: चाईबासा में पुलिस द्वारा आंदोलनकारी जनता पर किए गए लाठी चार्ज की पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा और पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने बयान जारी कर न्यायिक जांच की मांग की है और निर्दोष जनता पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
आंदोलनकारियों को शीघ्र रिहा करने की मांग की
मधुकोड़ा और गीता कोड़ा ने झारखंड सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने पुलिस के माध्यम से निर्दोष जनता पर बर्बरतापूर्ण और कायराना कार्रवाई की है। उन्होंने सरकार से आंदोलनकारियों को शीघ्र रिहा करने की मांग की है।
क्या था मामला
बता दें कि चाईबासा में नो इंट्री लगाने और अन्य मांगों को लेकर आंदोलनकारी जनता ने मंत्री दीपक बिरुवा का आवास घेरने की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया था। इस घटना में कई लोग घायल हुए थे।
Read Also: Ghatshila Road Accident : घाटशिला में बस की चपेट में आने से विक्षिप्त महिला की मौत


