चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी अमित रेणु और एसडीपीओ बहामन टुटी ने झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को रवाना किया। कार्यक्रम में चाईबासा के पोस्टऑफिस चौक से पुलिस लाइन तक दौड़ हुआ। इस अवसर पर एसडीपीओ बहामन टुटी ने कहा रन फॉर यूनिटी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सरदार पटेल की जयंती को अलग ढंग से मनाना है। हर वर्ष 31 अक्टूबर को पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है।

सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक के रूप में जाने जाते हैं। कार्यक्रम में पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में यह कार्यक्रम कर रहे हैं। चाईबासा में पुलिस केंद्र द्वारा पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर सदर थाना होकर पुलिस केंद्र तक इस दौड़ का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार, सदर थाना प्रभारी, मुफस्सिल थाना प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
रन फॉर यूनिटी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने एकता और अखंडता का संदेश दिया। इस अवसर पर पुलिस मेंस एसोसिएशन शाखा चाईबासा के पदाधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें अध्यक्ष प्रदीप ओलिभर मिंज, मंत्री तारा चांद महतो, उपाध्यक्ष किशुन मुर्मू, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र मांझी और संयुक्त सचिव अनूप कुमार लकड़ा भी शामिल थे।

