Home » RANCHI NEWS: राज्य स्थापना दिवस की तैयारी तेज, मोरहाबादी मैदान में होगा भव्य आयोजन

RANCHI NEWS: राज्य स्थापना दिवस की तैयारी तेज, मोरहाबादी मैदान में होगा भव्य आयोजन

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह को लेकर रांची जिला प्रशासन पूरी तरह एक्टिव हो गया है। मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने की। इस अवसर पर कई विभागों के अधिकारियों और आयोजन करने वाले एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई।

उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि कार्यक्रम से जुड़ी हर व्यवस्था समय पर पूरी हो। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस झारखंड की संस्कृति, परंपरा और गौरव को प्रदर्शित करने का अवसर है। इसलिए कार्यक्रम के प्रत्येक हिस्से में झारखंड की विशेष पहचान झलकनी चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि बड़ी संख्या में आम नागरिक, जनप्रतिनिधि और गणमान्य अतिथि समारोह में उपस्थित रहेंगे। इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ तैयारियों को अंतिम रूप दें।

सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता

तैयारियों की समीक्षा के दौरान मंच व पंडाल निर्माण, विद्युत व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई, पार्किंग सुविधा, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथि स्वागत और आपदा प्रबंधन सहित सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कहा कि मैदान के भीतर और आसपास पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही महिला सुरक्षा, आपातकालीन चिकित्सा, अग्निशमन दल और एम्बुलेंस की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभाग प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा करें और किसी भी समस्या की तत्काल जानकारी साझा करें। जिससे कि कार्यक्रम के दौरान आम जन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इनकी रही मौजूदगी 

बैठक में आदिवासी कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त रांची सौरभ कुमार भुवानिया, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, पीडी आइटीडीए संजय भगत, एडीएम (एसओआर) मोनी कुमारी, जिला नजारत उपसमाहर्ता सुदेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय समेत अन्य मौजूद थे।

Related Articles