Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में स्लम एरिया के बच्चे भी बनेंगे बाल मेले की शोभा, सरयू राय की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला

Jamshedpur News : जमशेदपुर में स्लम एरिया के बच्चे भी बनेंगे बाल मेले की शोभा, सरयू राय की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला

खेल प्रशिक्षक और बाल कल्याण से जुड़े लोग रहे मौजूद

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur bal mela by saryu rayy
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर में होने वाले चतुर्थ बाल मेला को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। रविवार को जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक और बाल मेला के संरक्षक सरयू राय की अध्यक्षता में मीटिंग की गई। इस मीटिंग में बाल कल्याण से जुड़े लोगों के अलावा विभिन्न स्कूलों के खेल प्रशिक्षक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

बाल मेला 14 से 20 नवंबर तक साकची के गरमनाला स्थित बोधि मैदान में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और नेचर फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।

मेला आयोजन समिति की मंजू सिंह ने बताया कि इस बार मेले में स्लम बस्तियों में रहने वाले वे बच्चे भी हिस्सा लेंगे जो किसी विद्यालय में नहीं जाते। यह सुझाव बाल आयोग से जुड़े संजय ने दिया था। इसे समिति ने स्वीकार करते हुए लागू करने का निर्णय लिया। सरयू राय ने समिति को निर्देश दिया कि ऐसे बच्चों को हर प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जाए।

मंजू सिंह ने बताया कि बैठक में कुल 26 स्कूलों के खेल प्रशिक्षक और शिक्षक थे। उन्हें आयोजन के विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने दिए गए सुझावों को स्वीकार किया। बैठक में मेले के सभी इवेंट्स पर विस्तार से मंथन हुआ।

बैठक में यह भी तय किया गया कि शहर के प्रत्येक स्कूल के अधिकतम बच्चों तक इस आयोजन की जानकारी पहुंचे। सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों और अभिभावकों तक सूचना पहुंचाने का काम तुरंत शुरू कर दिया गया। बैठक में संयोजक मनोज सिंह, सुधीर सिंह सहित समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे।

Read also Jamshedpur News : मानगो बनेगा नया पुलिस अनुमंडल, उच्चस्तरीय समिति ने दी स्वीकृति

Related Articles