| विवरण | संख्या/जानकारी |
|---|---|
| क्या था बैच साइज | 583 |
| कितनी पहुंची कंपनियां | 114 |
| दिये गये कुल ऑफर | 584 |
| क्या रहा सर्वाधिक ऑफर | 3.5 लाख प्रति माह |
| औसत स्टाइपेंड | 1.6 लाख प्रति माह |
- 38 प्रतिशत विद्यार्थियों को कम से कम कितना स्टाइपेंड मिलेगा- 2 लाख से अधिक
जमशेदपुर: एक्सएलआरआई- जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के छात्रों को प्लेसमेंट से पूर्व ही प्रतिमाह 3.50 लाख रुपये मिलेगा। यह राशि अप्रैल 2026 से जून 2026 तक प्रतिमाह स्टाइपेंड के रूप में मिलेगी। दरअसल, एक्सएलआरआई में पिछले कुछ दिनों से समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट (एसआइपी) का आयोजन किया जा रहा था। इसमें सत्र 2025-2027 के बिजनेस मैनेजमेंट व ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के साथ ही लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट के सभी 100 प्रतिशत छात्रों को इंटर्नशिप के लिए लॉक कर लिया गया। संस्थान प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई कि इस बार एक्सएलआरआई के कुल 583 विद्यार्थियों को देश व दुनिया की अलग-अलग बड़ी कंपनियों ने इंटर्नशिप के लिए लॉक किया गया है।
एक्सएलआरआई की ओर से बताया गया कि इस बार संस्थान के कुल 583 विद्यार्थियों को कुल 584 ऑफर दिए गए। इसमें कुल 114 कंपनियां शामिल हैं। इसमें कुल 28 कंपनियां ऐसी हैं, जो पहली बार समर इंटर्नशिप में आई हैं, जिसमें कंसल्टिंग, फाइनांस, सेल्स, मार्केटिंग, जेनरल मैनेजमेंट, प्रोडक्शन मैनेजमेंट ऑपरेशन, अनालिटिक्स एंड एचआर जैसी सेक्टर की कंपनियां शामिल थीं। एक्सएलआरआई के प्लेसमेंट अफेयर्स कमेटी की ओर से बताया गया कि एक्सएलआरआई के प्रति रिक्रूटर्स का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। इस साल 28 नई कंपनियां आई हैं, जो अपने आप में नायाब उदाहरण है। सर्वाधिक स्टाइपेंड जेपी मॉर्गन ने 3.5 लाख रुपये प्रतिमाह का ऑफर दिया ।
81 प्रतिशत विद्यार्थियों को 1 लाख रुपये से अधिक का स्टाइपेंड
एक्सएलआरआई प्रबंधन की ओर से बताया गया कि इतने बड़े बैच साइज होने के बावजूद इस बार पूर्व की तुलना में इंटर्नशिप की राशि में बढ़ोतरी हुई है। एवरेज स्टाइपेंड 1.60 लाख रुपये, जबकि मेडियन स्टाइपेंड 1.55 लाख रुपये दी गई है। सबसे उच्च घरेलू स्टाइपेंड 3.50 लाख रुपये प्रतिमाह बीएफएसआई सेक्टर से मिला। शीर्ष 5% स्टूडेंट्स का औसत स्टाइपेंड 2.49 लाख रुपये प्रतिमाह, शीर्ष 10% का स्टाइपेंड 2.40 लाख रुपये प्रतिमाह और शीर्ष 25% का staipend 2.23 लाख रुपये प्रतिमाह रहा। उल्लेखनीय है कि 38% छात्रों को 2 लाख रुपये प्रतिमाह से अधिक, जबकि 81% स्टूडेंट को 1 लाख रुपये से अधिक का स्टाइपेंड मिला।
ये कंपनियां रहीं टॉप रिक्रूटर्स
आदित्य बिड़ला समूह, एक्सेंचर स्ट्रैटेजी, अमेज़ॉन, अमेरिकन एक्सप्रेस, बजाज ऑटो, बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप
नए रिक्रूटर्स
कुल 28 नए रिक्रूटर आए जिनमें इटर्नल, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, जियोस्टार, यूकेजी, पाइन लैब्स, मीशो, डेलॉइट यूएसआई, डॉयचे बैंक (इन्वेस्टमेंट बैंकिंग), डियाजियो, वैलोरेंट कंसल्टिंग, फिलिप मॉरिस, फर्स्टक्लब और जोवियो शामिल हैं.
किस सेक्टर की किन प्रसिद्ध कंपनियों ने किया लॉक
ह्यूमन रिसोर्सेज
एचआर में एक्सएलआरआई की पारंपरिक श्रेष्ठता बरकरार रही। एक्सेंचर टैप, एशियन पेंट्स, सिटी, गोडरेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल ), महिंद्रा, नेस्ले, पी एंड जी, रिलायंस, टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज, वेदांता सहित शीर्ष कंपनियों ने एचआर बिज़नेस पार्टनर, कॉम्पेंसेशन एंड बेनेफिट्स, लर्निंग एंड डेवलपमेंट, तथा एचआर एनालिटिक्स जैसी भूमिकाओं में समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट दिया।
कंसल्टिंग एवं एडवाइजरी
इस डोमेन में लगभग 30 प्रतिशत प्लेसमेंट हुए। एक्सेंचर स्ट्रैटेजी, बैन, बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी ), डेलॉइट यूएसआई , ईवाई -पार्थेनॉन, केपीएमजी , मैकिंज़ी, पीडब्लूसी यूएस जैसे नामी वैश्विक कंसल्टिंग ब्रांड्स ने हिस्सा लिया।
बैंकिंग–फाइनेंस–सर्विसेज (बीएफएसआई)
एक्सिस बैंक, बार्कलेज, सिटी बैंक, डी ई शॉ, डॉयचे बैंक (इन्वेस्टमेंट बैंकिंग), गोल्डमैन सैक्स, एचएसबीसी, आईसीआईसीआई बैंक, जे.पी. मॉर्गन चेस (जेपीएमसी ) जैसी अग्रणी वित्तीय संस्थाओं ने इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, मार्केट्स, वेल्थ मैनेजमेंट और कॉर्पोरेट बैंकिंग जैसे रोल्स की पेशकश की।
एफएमसीजी , कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स एवं फ़ार्मा
एबी इंबेव, एशियन पेंट्स, कोका-कोला, कोलगेट-पामोलिव, इमामी, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल ), आईटीसी, लॉरियल, मैरिको, मोंडेलीज़, नेस्ले, पी एंड जी (पी एंड जी), पेप्सीको, रेकिट जैसी उपभोक्ता वस्तु और फ़ार्मा कंपनियों की दमदार उपस्थिति रही।
कॉन्ग्लोमरेट / हेवी इंडस्ट्री / टेक / ई-कॉमर्स
आदित्य बिड़ला समूह, जेएसडब्ल्यू , महिंद्रा, रिलायंस, टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज, टाटा स्टील, अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, सैमसंग, मीडिया.नेट, शेल, मिशेलिन, वोडाफोन-आइडिया आदि ने विविध डोमेनों में भर्ती की। यह प्लेसमेंट सीज़न एक्सएलआरआई की श्रेष्ठता, उद्योग विश्वास और नैतिक नेतृत्व निर्माण की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। यह संस्थान के वर्षों की शानदार विरासत, लीडरशिप व विद्यार्थियों की आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग की बदौलत हुआ है। हम उन सभी संस्थानों के प्रति आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने एक्सएलआरआई के स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप के लिए चुना है।
- एस जॉर्ज एस.जे, डायरेक्टर, एक्सएलआरआई
Read Also- XLRI Jamshedpur: नैतिकता और बिजनेस परस्पर विरोधी नहीं, एक दूसरे के पूरक हैं : डॉ संजय प्रधान

