Home » Jharkhand Foundation Day 2025 : झारखंड स्थापना दिवस में दिखेगी 25 वर्षों की संस्कृति, विकास और उम्मीदों की कहानी

Jharkhand Foundation Day 2025 : झारखंड स्थापना दिवस में दिखेगी 25 वर्षों की संस्कृति, विकास और उम्मीदों की कहानी

by Birendra Ojha
Jharkhand Foundation Day 2025
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद: समाहरणालय सभागार में झारखंड स्थापना दिवस, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिले से वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। झारखंड के रजत जयंती समारोह का आयोजन मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है। मंगलवार की सुबह 6.30 बजे गोल्फ ग्राउंड से रन फॉर झारखंड का आयोजन होगा। एकता और प्रगति की दौड़ के थीम से जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद उपायुक्त दोपहर एक बजे समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को झंडी दिखा कर सभी प्रखंडों के लिए रवाना करेंगे।

सम्मानित किए जाएंगे झारखंड के आंदोलनकारी

उपायुक्त ने कहा कि 15 नवंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउन हॉल में होगा। इसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें झारखंड आंदोलनकारी का सम्मान, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन, विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र वितरण, नियुक्ति पत्र वितरण समेत अन्य कार्यक्रम निर्धारित हैं।

उपायुक्त आदित्य रंजन ने 15 नवंबर से पूर्व सभी पंचायत स्तरीय, प्रखंड स्तरीय तथा जिला स्तरीय सरकारी भवन तथा कार्यालयों की साफ सफाई, साज सज्जा कर भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर लगा कर माल्यार्पण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ हीं उन्होंने नगर निगम को शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा की साफ सफाई, साज सज्जा आदि करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

12 नवंबर को सिटी सेंटर में होगा स्ट्रीट डांस

जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने बताया कि 12 नवंबर को स्ट्रीट डांस का आयोजन सिटी सेंटर में होगा। वहीं 13 नवंबर को तोपचांची प्रखंड कार्यालय से तोपचांची झील तक साइकिल रैली का आयोजन होगा। 14 नवंबर को बैंक मोड स्थित माल में स्ट्रीट डांस का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही वाल पेंटिंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें विद्यार्थियों और स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। सभी प्रखंडों के बेहतरीन पेंटिंग को जिला के विभिन्न माल में प्रदर्शनी के लिए लगाई जाएगी, इच्छुक लोग इसे खरीद भी सकते हैं। मौके पर सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, उपविकास आयुक्त सादात अनवर, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Read Also- Jamshedpur News : जुगसलाई में टाटा पिगमेंट्स कंपनी गेट के पास चलती कार में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Related Articles

Leave a Comment