Home » JHARKHAND CONGRESS: झारखंड कांग्रेस की बैठक, प्रभारी ने एसआईआर पर सतर्क रहने का दिया निर्देश

JHARKHAND CONGRESS: झारखंड कांग्रेस की बैठक, प्रभारी ने एसआईआर पर सतर्क रहने का दिया निर्देश

JHARKHAND CONGRESS: झारखंड कांग्रेस की अहम बैठक में एसआईआर प्रक्रिया पर सतर्क रहने और 15 दिसंबर तक सभी बूथों पर बीएलए नियुक्ति का निर्देश दिया गया।

by Vivek Sharma
CONGRESS SIR
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: कांग्रेस भवन में सोमवार को झारखंड के सांसद, विधायक, मंत्री और लोकसभा–विधानसभा के पूर्व प्रत्याशियों की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के राजू उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि राज्य में शुरू होने वाली एसआईआर प्रक्रिया को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिहार में हुए विवाद की तरह वोटर लिस्ट से बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम हटने जैसी स्थिति झारखंड में न हो। इसके लिए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना अनिवार्य है। उन्होंने जिला कांग्रेस अध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया कि 15 दिसंबर तक सभी बूथों पर बीएलए नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। इस प्रक्रिया में सभी सांसद, मंत्री, विधायक और पूर्व प्रत्याशी सक्रिय भूमिका निभाएं।

भाजपा के निशाने पर झारखंड

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि झारखंड के प्राकृतिक संसाधन राज्य को भाजपा के नेता निशाने पर रखते हैं। इसी कारण भाजपा चुनावी लाभ के लिए हर संभव हथकंडा अपना सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, चुनाव आयोग को जेबी संस्था की तरह उपयोग करते हुए आम मतदाताओं के नाम कटवाने की संगठित कोशिश कर रही है। उन्होंने जोर दिया कि एसआईआर प्रक्रिया को जनता तक पहले से पहुंचाना जरूरी है। जिससे कि लोग समय रहते अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी नेता मिलकर अपने क्षेत्रों के सभी बूथों पर बीएलए की नियुक्ति करेंगे और मतदाता सूची सत्यापन की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से शुरू करेंगे।

इनकी रही मौजूदगी

बैठक में सह-प्रभारी डॉ. सिरिवेला प्रसाद, भूपेंद्र मारावी, उपनेता राजेश कच्छप, मंत्री राधाकृष्ण किशोर, दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की, सांसद कालीचरण मुंडा, विधायक रामेश्वर उरांव, रामचंद्र सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

READ ALSO: RANCHI NEWS: कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने उद्यान विभाग के योजनाओं की समीक्षा की, अधिकारियों को दिया TASK

Related Articles

Leave a Comment