Home » Palamu News: बच्ची के गले से काटा सोने का लॉकेट, आरोपित गिरफ्तार

Palamu News: बच्ची के गले से काटा सोने का लॉकेट, आरोपित गिरफ्तार

16 नवंबर को जब पुनः मीरा देवी अपने भाई के साथ छहमुहान के पास खड़ी थी, तो उसने देखा कि सीसीटीवी कैमरे में बच्ची के गले से लॉकेट काटने वाला युवक वहां खड़ा था।

by Reeta Rai Sagar
Palamu Crime news
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू में चार वर्षीय बच्ची के गले से सोने का लॉकेट काट लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना जिले के मेदिनीनगर स्थित शहर थाना क्षेत्र के छहमुहान की है, जहां एक महिला अपनी बच्ची को लेकर कपड़े की खरीदारी कर रही थी। बच्ची की मां की सक्रियता से 24 घंटे में आरोपी पकड़ा गया। मंगलवार की दोपहर पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी के अनुसार सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी की पहचान हुई और उसे पकड़ा गया। आरोपी शहर थाना क्षेत्र का जेलहाता निवासी कुलदीप कुमार यादव (38) बताया जाता है।

सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपी की पहचान

शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ज्योति लाल रजवार ने मंगलवार को बताया कि लातेहार बरवाडीह की मीरा देवी अपनी चार साल की बेटी सिया कुमारी एवं अन्य बच्चों के साथ छहमुहान पर कपड़े खरीद रही थीं। उसी दौरान सिया के गले से सोने का लॉकेट काट लिया गया। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को बच्ची के गले से लॉकेट काटते दिखा गया। अगले दिन 16 नवंबर को जब पुनः मीरा देवी अपने भाई के साथ छहमुहान के पास खड़ी थी, तो उसने देखा कि सीसीटीवी कैमरे में बच्ची के गले से लॉकेट काटने वाला युवक वहां खड़ा था।

महिला ने युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा

महिला ने युवक को देखकर उसे पकड़ा और थाना को सुपूर्द कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि चोर की निशानदेही पर सोने का लॉकेट बरामद किया गया। उसका बाजार मूल्य 15 हजार रूपये है। आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Also Read: Jamshedpur News : योग गुरु अंशु को रांची में मिला ‘बेस्ट योग शिक्षक’ सम्मान, राज्य सभा सदस्य महुआ माजी ने किया सम्मानित

Related Articles

Leave a Comment