Palamu/Daltonganj (Jharkhand) : झारखंड के डालटनगंज रेलवे स्टेशन से सटे मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सुआ गांव के डीटीएस टोला स्थित रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 285/ 25 से मंगलवार की रात एक युवक का शव बरामद किया गया। पलामू एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान सुआ गांव के गोदाम चौक के पास रहने वाले 22 वर्षीय रंजीत विश्वकर्मा के रूप में हुई है। युवक मंगलवार शाम घर से निकला था। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि मौत का कारण क्या रहा होगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया गया है।
स्टेशन पर ट्रेन के चालक ने दी थी जानकारी
सदर थाना प्रभारी लाल जी ने बुधवार को बताया कि डालटनगंज स्टेशन और राजकीय रेल थाना पुलिस से सूचना मिली कि सुआ गांव के डीटीएस टोला स्थित रेलवे ट्रैक किनारे शव पड़ा है। स्टेशन को पलामू एक्सप्रेस के ड्राइवर ने जानकारी दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच (MMCH) भेज दिया गया था । थाना प्रभारी के अनुसार संभावना है कि मोबाइल से बात करने के क्रम में पलामू एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने पर उसे झटका लगा होगा। घटनास्थल के समीप रेलवे फाटक भी है।
माता-पिता का इकलौता पुत्र था मृतक
बताया जाता है कि युवक रंजीत विश्वकर्मा मां-बाप का इकलौता पुत्र था। चार बहन भी हैं। युवक बाहर रहकर काम करता था। इधर कुछ दिनों से गांव में रह रहा था। परिजनों ने रंजीत की हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने की आशंका जताई है, ताकि घटना को ट्रेन एक्सीडेंट साबित किया जाए।

