Jamshedpur: जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित JRD स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बाहर बुधवार शाम तब अचानक अफरा-तफरी मच गई। जब युवकों दो गुटों के बीच हुई मामूली कहासुनी देखते-ही-देखते मारपीट में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तकरीबन शाम 6 बजे कॉम्प्लेक्स के मुख्य द्वार पर कुछ युवक खड़े थे, तभी 6–7 युवक वहां पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया।
चंद मिनटों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से हाथापाई शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि बाहर से आए गुट के युवक मारपीट शुरू होते ही भागने लगे। लेकिन एक युवक भीड़ के बीच में फंस गया। इसके बाद दूसरे गुट के युवकों ने उसे पकड़कर जम कर पीट दिया। अचानक हुई झगड़े से मौके पर ट बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश भी की। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
हालांकि अब तक यह स नहीं है कि कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज हुई है या नहीं। तनाव की असल वजह भी सामने नहीं आ पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मामला किसी छोटी-सी बात से शुरू हुआ, लेकिन बात बढ़ते-बढ़ते हालात बिगड़ गए।
घटना के वीडियो बना गए हैं।इनके आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा सकती है। शाम के समय कॉम्प्लेक्स के आसपास युवाओं की भीड़ रहती है, ऐसे में अचानक हुई मारपीट ने लोगों को डरा दिया। पुलिस जल्द दोनों पक्षों से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की तैयारी कर रही है।

