Home » Ranchi News:राजधानी रांची में मकान से अवैध विस्फोटक का जखीरा बरामद

Ranchi News:राजधानी रांची में मकान से अवैध विस्फोटक का जखीरा बरामद

Ranchi News in hindi: बरामद विस्फोटक में 5,000 पीस जेलेटिन स्टिक और 300 पीस डेटोनेटर.

by Reeta Rai Sagar
illegal explosive recovery from Ranchi.
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand): रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में पुलिस को अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की टीम ने पिस्का क्रशर मंडी के पास स्थित एक मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक जब्त किया है।

बरामद विस्फोटक में 5,000 पीस जेलेटिन स्टिक और 300 पीस डेटोनेटर शामिल हैं। पुलिस को यह विस्फोटक पिस्का गांव निवासी आनंद बेदिया के बताए जा रहे एक मकान से मिला।

अंधेरे का फायदा उठाकर दो युवक फरार

यह विस्फोटक पत्थरों को तोड़ने यानी स्टोन चिप्स बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाना था। जैसे ही पुलिस ने मकान पर छापा मारा, अंधेरे का फायदा उठाकर दो युवक मौके से भाग निकलने में सफल रहे। पुलिस अब उनकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

मकान मालिक आनंद बेदिया समेत अन्य आरोपियों की तलाश

यह कार्रवाई एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। ग्रामीण एसपी के निर्देश पर, सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में ओरमांझी पुलिस की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस अब मकान मालिक आनंद बेदिया सहित इस अवैध धंधे के मुख्य आरोपित की तलाश कर रही है।

नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी पुलिस

पुलिस को सूचना मिली है कि इस स्थान से विस्फोटक की बिक्री भी की जाती थी और इसे ओरमांझी के अलावा अन्य स्थानों पर भी भेजा जाता था। पुलिस टीम अब इस बात की पड़ताल में जुटी है कि यह अवैध विस्फोटक कहां से लाया जाता था और इस पूरे नेटवर्क के पीछे कौन लोग शामिल हैं। थाना प्रभारी शशि भूषण ने बताया कि भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Also Read: Ranchi Unidentified Body Found : रांची के लोअर बाजार में मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Leave a Comment