Chaibasa (Jharkhand): पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में साइबर अपराध का एक संगीन मामला प्रकाश में आया है। यहां एक शातिर साइबर अपराधी ने शादी डॉट कॉम पोर्टल से एक युवती का मोबाइल नंबर निकाल लिया। उसके बाद खुद को धनबाद कोर्ट का पेशकार बताकर वाट्सअप वीडियो कॉल के माध्यम से अपत्तिजनक वीडियो और फोटोग्राफ बनाया। उसके बाद पीड़िता को ब्लैकमेल कर करीब दो लाख रुपये की ठगी की।
बोकारो के गोमिया से हुई गिरफ्तारी
पीड़िता की शिकायत पर जगन्नाथपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधकर्मी सौरभ गुप्ता उर्फ नंदन कुमार को बोकारो जिले के कथारा ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। सौरभ गुप्ता के पास से फर्जी पहचान पत्र, कई महिलाओं के अपत्तिजनक वीडियो और फोटोग्राफ, भारी मात्रा में क्यूआर कोड और पैसों के ऑनलाइन लेन-देन के सबूत मिले हैं। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है और आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार साइबर अपराधकर्मी सौरभ गुप्ता उर्फ नंदन कुमार मूलतः बिहार के औरंगाबाद जिला स्थित पोडुल थाना गोह का निवासी है। वर्तमान में वह बोकारो के गोमिया थानांतर्गत सब स्टेशन कॉलोनी में रह रहा था।
पुलिस की अपील
पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है कि साइबर अपराध से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर साइबर अपराध जिला नियंत्रण कक्ष या टोल फ्री नंबर 1930 / डायल- 112 पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं। साथ ही अपनी निजी जानकारी को किसी अनजान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर साझा न करें।
Also Read: Chaibasa College Bus Accident : चाईबासा में कॉलेज बस और डंपर की भिड़ंत, चालक सहित कई छात्र घायल

