Home » Kolhan University Convocation 2025 : केयू के छठे दीक्षांत समारोह में स्वदेशी परिधान में दिखेंगे उपाधिधारक, 26 नवंबर को राज्यपाल संतोष गंगवार टॉपर्स को करेंगे सम्मानित

Kolhan University Convocation 2025 : केयू के छठे दीक्षांत समारोह में स्वदेशी परिधान में दिखेंगे उपाधिधारक, 26 नवंबर को राज्यपाल संतोष गंगवार टॉपर्स को करेंगे सम्मानित

by Anand Mishra
Kolhan University Convocation 2025
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय में आगामी 26 नवंबर 2025 को भव्य छठे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल एवं कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार होंगे। यह जानकारी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने रविवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी।

कुलपति ने बताया कि इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में वर्ष 2021, 2022, 2023 और 2024 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी। इन वर्षों के 129 टॉपर्स को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। इनमें स्नातक (UG) के 33 और स्नात्तकोत्तर (PG) के 96 टॉपर छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इनमें चारों सत्र के लिए क्रमशः करीम सिटी कॉलेज की आरती मिश्रा, केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज के शिखर राज मिश्रा, को – ऑपरेटिव कॉलेज की स्वीटी कुमारी एवं करीम सिटी कॉलेज के नितिन कुमार गुप्ता को बेस्ट ग्रेजुएट के रूप में चांसलर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा समारोह में 79 पीएचडी उपाधि धारकों को भी सम्मानित किया जाएगा। सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने उपाधि प्राप्ति के लिए आवेदन किया है।

समारोह में शामिल होंगे 195 डिग्रीधारी

कुलपति ने बताया कि समारोह में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी के कुल 195 उपाधिधारक शामिल होंगे। इनके अलावा कोल्हान समेत पूरे राज्य से गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।

समारोह सुबह 10 बजे शुरू होगा, शोभायात्रा निकलेगी

समारोह सुबह 10:00 बजे प्रारंभ होगा। इस अवसर पर पारंपरिक शैक्षणिक शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें मुख्य अतिथि के साथ कुलपति, सिंडिकेट सदस्य, सिनेट सदस्य, एकेडमिक काउंसिल और विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। शैक्षणिक शोभायात्रा में शामिल सभी विद्वतजन सफेद कुर्ता-पैजामा, खादी बंडी और उत्तरीय धारण करेंगे।
शैक्षणिक शोभायात्रा का पूर्वाभ्यास 23 नवंबर को किया गया, जिसमें सभी सदस्यों शामिल हुए।

40 ग्राम का होगा मेडल

टॉपर्स को प्रदान किया जाने वाल गोल्ड मेडल 40 ग्राम चांदी से निर्मित होगा। इस पर सोने का पानी चढ़ा रहेगा। मेडल एक तरफ कोल्हान विश्वविद्यालय का लोगो और दूसरी तरफ विद्यार्थी का नाम, सत्र, विषय आदि लिखा रहेगा।

संवाददाता सम्मेलन में DSW डॉ. संजय यादव, कुलसचिव डॉ. परशुराम सियाल, प्रॉक्टर डॉ. राजेंद्र भारती, प्रवक्ता डॉ. अशोक कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. रिंकी डोराई, फाइनन्स ऑफिसर डॉ. संजय सिंह उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नरेश कुमार ने किया।

बैठने, मीडिया, सुरक्षा और पार्किंग की विशेष व्यवस्था

  • सिनेट-सिंडिकेट सदस्यों, पदाधिकारियों और प्राचार्यों के बैठने की व्यवस्था पूर्व-निर्धारित स्थानों पर होगी।
  • मीडियाकर्मियों के लिए फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी हेतु अलग स्टैंड बनाया जाएगा और बैठने हेतु अलग स्थान आरक्षित रहेगा
  • पत्रकारों के निर्बाध प्रवेश के लिए जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा जारी पास अनिवार्य होगा।
  • समारोह में मुख्य अतिथि का पारंपरिक नगाड़े और नृत्य के साथ स्वागत किया जाएगा।
  • पार्किंग व्यवस्था विश्वविद्यालय परिसर से बाहर टाटा कॉलेज मैदान में होगी।
  • पदाधिकारियों के वाहनों की पार्किंग स्नातकोत्तर खंड में की जाएगी।
  • समारोह में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कैंप एवं अग्निशमन की भी विशेष व्यवस्था की गई है।

Read Also- Kolhan University convocation : कोल्हान विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह की तैयारी तेज, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार होंगे मुख्य अतिथि

Related Articles