Jamshedpur : एसएसपी पीयूष पांडे की अध्यक्षता में और पुलिस अधीक्षक नगर की मौजूदगी में शहरी क्षेत्र के सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में बढ़ते अपराध नियंत्रण को लेकर तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए।
बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश
- मादक पदार्थों की तस्करी पर पूर्ण रोक लगाते हुए ड्रग्स पैडलर्स के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाएगा।
- अवैध हथियार की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाते हुए व्यापक कार्रवाई की जाएगी।
- लंबे समय से लंबित मुकदमों का शीघ्र निष्पादन प्राथमिकता पर किया जाएगा।
इन बिंदुओं पर सभी थाना प्रभारियों की कार्रवाई की निरंतर समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही वारंट, कुर्की का फौरन निष्पादन, पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन, फरार आरोपियों पर कार्रवाई, तथा सिटीजन पोर्टल की प्रगति को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए।
गौरतलब है कि जमशेदपुर में इन दिनों अवैध कारोबार चरम पर है।
आर्म्स व ड्रग्स पेडलर शहर में अवैध पदार्थों की सप्लाई कर रहे हैं। इससे शहर में अपराध का ग्राफ तेजी से ऊपर उठता जा रहा है। अब पुलिस ने इस पर शिकंजा कसने का बीड़ा उठाया है।

