Home » Chaibasa Crime News : महिला से छिनतई के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा, भेजा जेल

Chaibasa Crime News : महिला से छिनतई के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा, भेजा जेल

Jharkhand Hindi News : पकड़े गए आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पूर्व में भी लूट के केस में जेल जा चुका है

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa Crime News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले की चाईबासा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक झपटमार को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इससे एक ओर जहां लोगों में राहत है तो दूसरी ओर छिनतई करनेवाले गिरोह में हड़कंप मच गया है। एक दिन पूर्व हुए छिनतई के एक मामले में पुलिस ने रवि कुमार साव पिता सुरेश साव न्यू कॉलोनी नीमडीह सदर थाना पश्चिम चाईबासा को गिरफ्तार किया है।

छीना गया मोबाइल व अन्य दस्तावेज बरामद

पुलिस अधीक्षक अमित रेनू के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पास से छीना गया मोबाइल, नकद राशि और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। 20 दिसंबर को ढुंगरी में एक महिला के पास से एक बैग की छिनतई हुई थी। बैग में मोबाइल फोन, 3000 रुपये नकद और जरूरी दस्तावेज थे। महिला माधुरी आलडा के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था।

घटना में प्रयुक्त मोटरसाकिल भी जब्त

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि कुमार साव को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से छीना गया OPPO कंपनी का मोबाइल, 3000 रुपये नगद राशि, आधार कार्ड की छायाप्रति, किताब, दस्तावेज और घटना में उपयोग की गई ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पूर्व में भी लूट के मामले में जेल जा चुका है आरोपी

पुलिस एसडीपीओ बहामन टुटी ने बताया कि आरोपी रवि कुमार साव पूर्व में भी लूट के केस में जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

पुलिस की कार्रवाई से लोगों में खुशी

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की लड़ाई को समर्थन देने की बात कही है। आरोपी के गिरफ्तारी में पुलिस छापामारी दल में सदर एसडीपीओ बहामन टुटी, सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार,एसआई चंद्रशेखर, धनंजय सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह एवं सदर थाना के पुलिस कर्मी शामिल थे।

Read Also- Jamshedpur Road Accident : गोलमुरी हादसा : छह दिन बाद घायल युवक की मौत, अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज

Related Articles