Home » Jamshedpur News : बांग्लादेश में हिंदू युवक की निर्मम हत्या से आक्रोश, हिंदू जनजागृति समिति ने कट्टरपंथी गुटों पर कार्रवाई की मांग को लेकर DC को सौंपा PM को संबोधित ज्ञापन

Jamshedpur News : बांग्लादेश में हिंदू युवक की निर्मम हत्या से आक्रोश, हिंदू जनजागृति समिति ने कट्टरपंथी गुटों पर कार्रवाई की मांग को लेकर DC को सौंपा PM को संबोधित ज्ञापन

Jamshedpur News : बांग्लादेश में सक्रिय आतंकवादी एवं कट्टरपंथी गुटों के विरुद्ध कठोर सैन्य कार्रवाई की मांग उठाई गई।

by Birendra Ojha
Hindu Janajagruti Samiti members submitting memorandum over Bangladesh Hindu murder in Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : बांग्लादेश के मैमनसिंह क्षेत्र में हिंदू नागरिक दीपू चंद्र दास को कट्टरपंथी भीड़ द्वारा पेड़ से बाँधकर जिंदा जला दिए जाने की अमानवीय घटना सामने आई है। इसके साथ ही बांग्लादेश में हिंदू समाज को लक्षित कर उनके घरों, दुकानों एवं धार्मिक स्थलों को सुनियोजित रूप से जलाया जा रहा है। हिंदू जनजागृति समिति ने इस निरंतर चल रही हिंदू-विरोधी हिंसा का तीव्र विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा बांग्लादेश के उच्चायुक्त को संबोधित ज्ञापन, उपायुक्त के माध्यम से सौंपा।

ज्ञापन में भारत सरकार से मांग की गई है कि बांग्लादेश में सतत जारी हिंदू-विरोधी हिंसा को रोकने के लिए उस पर आर्थिक, व्यापारिक एवं राजनैतिक प्रतिबंध लगाए जाएं। इसके साथ ही बांग्लादेश में सक्रिय आतंकवादी एवं कट्टरपंथी गुटों के विरुद्ध कठोर सैन्य कार्रवाई की मांग उठाई गई।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बांग्लादेश के प्रमुख युवा नेता शरीफ उस्मान हादी पर ढाका में गोलीबारी हुई, जिसमें उसकी मृत्यु हो गई, तत्पश्चात हिंदू समाज के विरुद्ध सुनियोजित हिंसा को और तेज कर दिया गया। हिंदुओं के घरों, दुकानों तथा मंदिरों को विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा है। प्रत्यक्ष वीडियो, साक्ष्य एवं अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स से यह सत्य उजागर हो चुका है, इसके बावजूद बांग्लादेश सरकार प्रभावी कार्रवाई करने से बच रही है।
जनगणना के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 1941 में बांग्लादेश में हिंदुओं की जनसंख्या लगभग 28 प्रतिशत थी, जो आज घटकर मात्र 7–8 प्रतिशत रह गई है। यह स्थिति स्पष्ट रूप से हिंदू-निर्मूलन की प्रक्रिया को दर्शाती है।

ज्ञापन में आगे भारत-बांग्लादेश समझौतों के अंतर्गत अल्पसंख्यकों की धार्मिक स्वतंत्रता के संरक्षण, संयुक्त राष्ट्र एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में इस विषय को उठाकर फैक्ट-फाइंडिंग मिशन भेजने, उत्पीड़ित हिंदुओं को भारत में नागरिकता व पुनर्वास नीति लागू करने, मंदिरों एवं हिंदू धार्मिक संपत्तियों का संयुक्त सर्वेक्षण कराने तथा बांग्लादेशी हिंदू समाज से सीधा संवाद तंत्र स्थापित करने जैसी प्रमुख मांगें रखी गई हैं।

भारत, विश्व का सबसे बड़ा हिंदू-बहुल राष्ट्र होने के नाते, बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राजनैतिक, कानूनी एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठोस प्रयास करे, ऐसी मांग हिंदू जनजागृति समिति द्वारा की गई है।

ज्ञापन देते समय हिंदू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था के प्रतिनिधि सुदामा शर्मा, बी. गोपाल राव, रेखा वर्मा, रंजना वर्मा, बी. अश्विनी, चैतन्य, डी. टी. वी. प्रारू, बी. वी. कृष्णा तथा अन्य हिन्दुत्ववादी डी.प्रसाद और आनंद महाराणा उपस्थित थे।

Read Also: Jamshedpur News: राष्ट्रपति के दौरे को लेकर वाणिज्य कर सचिव और एडीजी पहुंचे जमशेदपुर, कार्यक्रम स्थल पर डॉग स्क्वायड की निगरानी

Related Articles