Home » जमशेदपुर में आपरेशन नारकोस के तहत RPF ने टाटानगर स्टेशन से 36.5 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

जमशेदपुर में आपरेशन नारकोस के तहत RPF ने टाटानगर स्टेशन से 36.5 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी प्राप्त की है। सोमवार को आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि रविवार देर रात उड़नदस्ता टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 36.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 18 लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है।

चक्रधरपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी. शंकर कुट्टी के निर्देश पर पूरे मंडल में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।इसी क्रम में सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे आरपीएफ की उड़नदस्ता टीम ने टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर कार्रवाई की।

समलेश्वरी एक्सप्रेस (18006) से उतरे तीन युवक एक-एक पिट्ठू बैग और ट्रॉली बैग लेकर नए फुट ओवरब्रिज के रास्ते स्टेशन से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। संदिग्ध गतिविधि के आधार पर जब आरपीएफ जवानों ने उन्हें रोका और तलाशी ली, तो बैगों से प्लास्टिक में पैक किया हुआ गांजा बरामद हुआ।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांजा ओडिशा के रुपरा से ट्रेन में चढ़ाया गया था और इसे उत्तर प्रदेश के वाराणसी ले जाया जा रहा था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मंजूर अली (22) निवासी पश्चिमी चंपारण, विवेकानंद गुप्ता (23) निवासी कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) और अशोक गिरी (40) निवासी बलिया (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। आरपीएफ ने तीनों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए टाटानगर रेल थाना को सौंप दिया है।आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी उड़नदस्ता टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कई सफल कार्रवाइयां की हैं। ऑपरेशन नारकोस के तहत यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

Related Articles