Home » RANCHI CRIME NEWS: 85 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी के खिलाफ दर्ज है इतने मामले

RANCHI CRIME NEWS: 85 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी के खिलाफ दर्ज है इतने मामले

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन रांची के निर्देश पर सदर थाना क्षेत्र के शांतिनगर तिरिल रोड नंबर-10 स्थित बाबला राम के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन महिलाओं सहित कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं उनके पास से 85.71 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में अम्बर कुमार राम उर्फ टमन उर्फ तपन, बाबला राम, मुन्नी देवी, दिव्या कुमारी, पियुष कुमार, समीर तिर्की और अमन कुमार शामिल हैं। पुलिस के अनुसार अम्बर कुमार राम की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।

तलाशी के क्रम में ब्राउन शुगर के अलावा एक इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन, सात स्मार्ट मोबाइल फोन, 7300 रुपये नकद और एक केटीएम मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी अम्बर कुमार राम के खिलाफ सदर थाना में पूर्व से 13 तथा अन्य थानों में 3 मिलाकर कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Comment