Home » RANCHI NEWS: युवक की कार से कुचलकर हत्या मामले में 3 गिरफ्तार, जानें क्या था विवाद

RANCHI NEWS: युवक की कार से कुचलकर हत्या मामले में 3 गिरफ्तार, जानें क्या था विवाद

by Vivek Sharma
कार से कुचल कर हत्या
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : लालपुर चौक स्थित मून डिस्को बार के बाहर युवक को कार से कुचलकर हत्या करने के मामले में रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 4 जनवरी की है । जब रात 12 बजे बार के बाहर दो गुटों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जिसमें युवक पर कार चढ़ा दिया गया। जिससे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

लड़की पर कमेंट से शुरू हुआ विवाद

पुलिस के अनुसार मून डिस्को बार के बाहर एक युवती को लेकर दूसरे पक्ष के लड़कों द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले गाली-गलौज और फिर मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान मृतक अंकित कुमार सिंह ने दूसरे पक्ष के युवक रोशन प्रसाद पर पत्थर से हमला करने का प्रयास किया, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने जान से मारने की नीयत से चार पहिया वाहन से चढ़ा दिया।

घटना में अंकित कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए रिम्स रांची ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद डरे हुए मृतक के परिजन और दोस्त शव को गढ़वा ले गए। 5 जनवरी को गढ़वा थाना में जीरो एफआईआर दर्ज की गई। वहीं पोस्टमॉर्टम भी कराया गया। इस आधार पर लालपुर थाना में मामला दर्ज किया गया।

विशेष टीम ने की कार्रवाई

एसएसपी रांची के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में रमनदीप सिंह उर्फ रोमी, रोशन प्रसाद और दिव्या भारती शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की डिजायर कार के अलावा दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Related Articles