Ranchi (Jharkhand) : सीबीआई (CBI) ने रामगढ़ (Ramgarh) में सस्थानीय डाक ओवरसियर प्रभु मुंडा को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वह एक ग्रामीण डाक सेवक से रामगढ़ मुख्यालय में योगदान कराने के लिए 30 हजार रुपये घूस मांग रहा था।
ग्रामीण डाक सेवक ने सीबीआई से कि थी शिकायत
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में ग्रामीण डाक सेवक ने सीबीआई से शिकायत की थी। डाक सेवक ने बताया था कि ओवरसियर प्रभु मुंडा इससे रामगढ़ मुख्यालय में योगदान कराने के लिए 30 हजार रुपये घूस मांग रहा है।
प्रारम्भिक जांच के बाद कार्रवाई
सीबीआई ने प्रारंभिक जांच के दौरान शिकायत को सही पाया। बातचीत के दौरान ओवरसियर ने योगदान कराने से पहले 15 हजार रुपये लेने और 15 हजार बाद में लेने पर सहमति दी। इसके बाद इस सिलसिले में प्रभु मुंडा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
रांची में चल रही पूछताछ
सीबीआई ने गुरुवार को सुनियोजित तरीके से प्रभु मुंडा को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ओवरसियर को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई अधिकारियों का दल उसे रांची लाकर पूछताछ कर रहा है।

