Home » Ghatshila News : कमसिस आइटी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 85 रन से दर्ज की जीत

Ghatshila News : कमसिस आइटी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 85 रन से दर्ज की जीत

Ghatshila News : टूर्नामेंट अंडर-15 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए ड्यूज बॉल से खेला जा रहा है।

by Rajesh Choubey
Kamsis IT team celebrating an 85-run victory in a local cricket match in Ghatshila
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

घाटशिला : काशिदा एथेलेटिक्स क्लब मैदान में क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट केग प्रीमियर लीग के चौथे सीजन के दूसरे दिन शुक्रवार को देव एक्सपोर्ट बनाम कमसिस आईटी के बीच खेला गया। यह टूर्नामेंट क्षेत्र का एकमात्र ऐसा आयोजन है जो अंडर-15 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए ड्यूज बॉल से खेला जा रहा है।

कमसिस आइ टी टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर के मैच में कमसिस आइटी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर के 152 रन बनाया। इसमें पीयूष मुखर्जी 32 गेंद का सामना करते हुए 5 चौके की मदद से 34 रन, किशन हेंब्रम 25 गेंद का सामना करते हुए 4 चौके 2 छक्के के मदद से 32 रन मुकेश महतो 16 गेंद में 4 चौके के मदद से 27 रन बनाया। देव एक्सपोर्ट की ओर गेंदबाजी में तुषार ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट, अनश अग्रवाल 3 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट, रिषव 4 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट चटकाया।

जवाबी पारी खेलने आई देव एक्सपोर्ट की टीम 16.4 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 67 रन ही बना पाई और यह मैच कमसिस आइटी ने 85 रन से जीत लिया। इसमें रूप कर्मकार 15 गेंद का सामना करके 2 चौके के मदद से 13 रन, अमरजीत दास 14 गेंद का सामना करके 2 चौके के मदद से 11 रन बनाया। गेंदबाजी में किशन हेम्ब्रम 3 ओवर 1 मेडेन 4 रन 1 विकेट, मुकेश महतो 2ओवर 5 रन 2 विकेट, हिमेश महतो 3 ओवर 8 रन 2 विकेट चटकाया।

इस मैच के लिए मुकेश महतो को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच का अंपायर अभिषेक चौधरी और आरध्या सिंह स्कोर कुमार सुधांशु रहे। आयोजन को सफल करने में शकील अहमद, शिवाजी चटर्जी, अर्जुन सिंह, प्रशांत कुमार सीट, सक्रिय रहे. शनिवार को दत्ता इंटरप्राइज बनाम देव एक्सपोर्ट के बीच खेला जाएगा।

Read Also: Ghatshila College : घाटशिला कॉलेज में स्थापित होगी एनसीसी की एक कंपनी, कर्नल विनय अहूजा से मिले प्राचार्य

Related Articles

Leave a Comment