Home » Chaibasa Fraud : एटीएम में फेवीक्विक लगाकर ठगी करने वाले गिरोह का एक आरोपित गिरफ्तार

Chaibasa Fraud : एटीएम में फेवीक्विक लगाकर ठगी करने वाले गिरोह का एक आरोपित गिरफ्तार

by Rajeshwar Pandey
chibasa news
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पुलिस ने एटीएम के जरिए की जा रही ठगी की एक संगठित वारदात का खुलासा करते हुए बिहार से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। सदर थाना क्षेत्र के जैन मार्केट स्थित केनरा बैंक एटीएम से जुड़े इस मामले का खुलासा शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बहामन टूटी ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में किया। इस दौरान सदर थाना प्रभारी सह डीएसपी तरुण कुमार और सब इंस्पेक्टर सुनील चौधरी भी मौजूद थे।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी ने बताया कि गत 14 दिसंबर को मुकु बारी जैन मार्केट स्थित केनरा बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे थे। इसी दौरान अज्ञात युवकों ने एटीएम मशीन में फेवीक्विक लगाकर उनका कार्ड मशीन में फंसा दिया। बाद में मदद का झांसा देकर कार्ड चोरी कर लिया गया और धोखाधड़ी करते हुए कुल 1 लाख 54 हजार 390 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई।

सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज

पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। तकनीकी शाखा के सहयोग से सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने के बाद पुलिस ने इस कांड में संलिप्त एक आरोपित प्रिंस कुमार को बिहार से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान 26 वर्षीय प्रिंस कुमार के रूप में हुई। आरोपित की पहचान नवादा (बिहार) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में शिक्षक कॉलोनी वजीरगंज का रह रहा था।

आरोपी ने बताया-कैसे करता था ठगी

पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने एक साथी के साथ मिलकर एटीएम मशीन में फेविक्विक लगाकर कार्ड फंसाता था और बाद में पेचकस की मदद से कार्ड निकाल लेता था। इसके बाद एटीएम हेल्पलाइन नंबर का झांसा देकर पीड़ित से आरोपी हासिल किया जाता और दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लिए जाते थे। आरोपित ने यह भी कबूल किया कि वह बिहार से आकर झारखंड के विभिन्न इलाकों में इसी तरह की एटीएम ठगी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है।

बरामद सामग्री

पुलिस ने आरोपी के पास से एक आसमानी रंग का सैमसंग गैलेक्सी ए 16 मोबाइल फोन और सिल्वर स्लेटी रंग का किलर कंपनी का एक्सएल साइज जैकेट बरामद किया है, जिसे एटीएम से निकाले गए पैसों से खरीदे जाने की बात सामने आई है। पुलिस के अनुसार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है और वह पूर्व में अवैध शराब के कारोबार के मामले में गोविंदपुर थाना, नवादा (बिहार) से जेल जा चुका है।

दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि इस घटना में शामिल दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई में पुअनि सुनील कुमार चौधरी, पुअनि चंद्रशेखर, पुअनि धनंजय सिंह, पुअनि अभय कुमार (तकनीकी शाखा) सहित सदर थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Read Also- Ranchi News : सुप्रीम कोर्ट ने अमन श्रीवास्तव गैंग के खिलाफ UAPA के तहत मुकदमा चलाने का आदेश किया रद

Related Articles

Leave a Comment