Home » Jamshedpur News : पूर्व MLA दीनानाथ पांडेय की पुण्यतिथि पर 150 से अधिक श्रमिक सम्मानित, सरयू राय व राकेश्वर पांडेय ने कही यह बात

Jamshedpur News : पूर्व MLA दीनानाथ पांडेय की पुण्यतिथि पर 150 से अधिक श्रमिक सम्मानित, सरयू राय व राकेश्वर पांडेय ने कही यह बात

by Anand Mishra
Jamshedpur News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर में रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय बारात भवन में पूर्व विधायक दीनानाथ पांडेय की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर दीनानाथ पांडेय स्मारक समिति की ओर से असंगठित क्षेत्र से जुड़े 150 से अधिक श्रमिकों को सम्मानित कर उनके योगदान को सराहा गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय दीनानाथ पांडेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।

समारोह में मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय थे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय, टुन्नू चौधरी, चंदेश्वर खां, सुबोध श्रीवास्तव, अमित सिंह, आरके सिंह, रामनारायण शर्मा और शिवशंकर सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम का संयोजन भाजपा नेता अमित शर्मा ने किया। मंच पर स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी व जदयू नेता आशुतोष राय भी उपस्थित थे।

मजदूर हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया

मुख्य अतिथि सरयू राय ने कहा कि दीनानाथ पांडेय ने मजदूर आंदोलन और राजनीति दोनों क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने मजदूर हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। बदलते श्रम कानूनों और परिस्थितियों के बावजूद मजदूरों का कल्याण आज भी प्राथमिक विषय है। उन्होंने कहा कि स्व. दीनानाथ पांडेय के आदर्श आज के मजदूर नेताओं के लिए पथप्रदर्शक हैं। मजदूरों की सुरक्षा, उद्योगों की प्रगति और सामाजिक संतुलन बनाए रखना समय की मांग है।

जरूरत देखकर काम करने वाले नेता थे

समारोह में राकेश्वर पांडेय ने कहा कि दीनानाथ पांडेय समय या परिस्थिति देखकर नहीं, बल्कि जरूरत देखकर काम करने वाले नेता थे। गंभीर बीमारी में भी वे मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहते थे। उनकी सादगी, ईमानदारी और समर्पण आज भी लोगों के लिए प्रेरणा है। इस दौरान अनेक श्रमिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे। मंच संचालन पप्पू राव व अमरेश राय तथा धन्यवाद ज्ञापन आशुतोष राय ने किया।

Read Also- Jharkhand Bureaucracy : नौकरशाही : ‘वो पीपल वाला पत्ता’…

Related Articles

Leave a Comment