जमशेदपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले का रविवार को जमशेदपुर में प्रवास किया। विभाग प्रचारक सत्यप्रकाश द्वारा सुव्यवस्थित योजना के अंतर्गत समाज के विभिन्न वर्गों के साथ दिनभर संगोष्ठियां आयोजित की गईं। विभाग प्रचार प्रमुख आलोक पाठक ने बताया कि होसबोले जी प्रांत प्रचारक गोपाल जी के साथ रांची से सड़क मार्ग द्वारा जमशेदपुर पहुंचे। बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज में तीन वर्गों में बैठकें हुईं। प्रथम बैठक में विभिन्न जाति संगठनों के 375 से अधिक प्रतिनिधि, द्वितीय बैठक में 170 से अधिक संत-महात्मा तथा तृतीय बैठक में लगभग 210 आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधि सहभागी बने।
Read Also- Jharkhand Bureaucracy : नौकरशाही : ‘वो पीपल वाला पत्ता’…
सामाजिक सद्भाव बैठक में जाति भेद, छुआछूत, धर्मांतरण, घुसपैठ, बांग्लादेश व नेपाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, नई शिक्षा नीति, युवाओं में बढ़ती नशाखोरी एवं सांस्कृतिक प्रदूषण जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। सरकार्यवाह ने कहा कि जैसे शरीर की मजबूती उसके अंगों से होती है, वैसे ही समाज की शक्ति प्रत्येक वर्ग के सकारात्मक आचरण और आपसी समन्वय से निर्मित होती है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के संदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि अब केवल विचार नहीं, कर्म के माध्यम से समाज परिवर्तन का समय है।
Read Also- Jharkhand Shaharnama : शहरनामा : मेयर-मयूरी
संत समाज एवं आध्यात्मिक संगठनों की बैठकों में हिंदू धर्म, नैतिक मूल्यों की रक्षा तथा व्यक्ति, परिवार और समाज स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन द्वारा राष्ट्र को परम वैभव की दिशा में ले जाने पर बल दिया गया। संघ की प्रार्थना को आत्मचिंतन एवं कर्तव्यबोध का माध्यम बताया गया।
कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ।
बैठकों में संघ के क्षेत्रीय दायित्ववानों अधिकारियों में क्षेत्र प्रचारक रामनवमीजी, क्षेत्र संपर्क प्रमुख अनिलजी, क्षेत्र प्रचारक प्रमुख अरुणजी, सह क्षेत्र कार्यवाह, सह प्रांत प्रचारक राजीवकांत , विभाग संघ चालक इंदर अग्रवाल, रामचंद्रजी, रविंद्रजी सहित जूना अखाड़ा, किन्नर अखाड़ा, भारत सेवाश्रम संघ, इस्कॉन, गायत्री परिवार सहित समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

