Home » Jharsuguda Rail News : झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन के सिग्नल ऑफिस में लगी आग, हावड़ा-मुंबई रूट पर ट्रेन परिचालन ठप

Jharsuguda Rail News : झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन के सिग्नल ऑफिस में लगी आग, हावड़ा-मुंबई रूट पर ट्रेन परिचालन ठप

आग लगने के बाद पूरे स्टेशन परिसर में धुएं का गुबार फैल गया, जिससे यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

by Mujtaba Haider Rizvi
jharsugra-station-aag-
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत ओडिशा के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन स्थित सिग्नल एवं टेलिकॉम कार्यालय में मंगलवार को दिन के करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आते ही कार्यालय में लगे सभी केबल जल गए, जिससे रेलवे की सिग्नल और टेलिकॉम सेवाएं पूरी तरह बाधित हो गईं।

आग लगने के बाद पूरे स्टेशन परिसर में धुएं का गुबार फैल गया, जिससे यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। हालात को देखते हुए स्टेशन क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सिग्नल और टेलिकॉम सिस्टम ठप होने के कारण हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर सुबह 11 बजे से ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया। इसका असर झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल समेत आसपास के रेलखंडों पर भी पड़ा है।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। रेलवे प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है और तकनीकी टीम सेवाएं बहाल करने में जुटी हुई है। मामले की जांच जारी है।


Read also Jamshedpur News : मानगो बनेगा नया पुलिस अनुमंडल, उच्चस्तरीय समिति ने दी स्वीकृति

Related Articles

Leave a Comment