Ranchi: झारखंड भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलना लगभग तय हो गया है। पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन दाखिल किया है। ऐसे में उनका निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना तय माना जा रहा है। नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा 14 जनवरी को दोपहर 2 बजे की जाएगी।
मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष पद के चयन को लेकर दिन भर हलचल रही। नामांकन की निर्धारित समय-सीमा दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच सिर्फ आदित्य साहू की ओर से ही नामांकन दाखिल किया गया। उन्होंने पार्टी द्वारा नामित चुनाव पदाधिकारी और केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव की मौजूदगी में करीब एक बजे नामांकन पर्चा भरा।
इस दौरान प्रस्तावक के रूप में वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। आदित्य साहू के प्रस्तावकों में बाबूलाल मरांडी, कड़िया मुंडा, रघुवर दास, चंपाई सोरेन, मधु कोड़ा, समीर उरांव, अर्जुन मुंडा, रबींद्र राय, दीपक प्रकाश, यदुनाथ पांडे और पशुपतिनाथ सिंह शामिल हैं।
प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए एक ही नामांकन मिलने के बाद पार्टी में आदित्य साहू को बधाइयों का दौर शुरू हो गया। चुनाव पदाधिकारी जुएल उरांव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के नामों की भी घोषणा 14 जनवरी को की जाएगी।
इस बीच राष्ट्रीय परिषद के 21 पदों के लिए भी कुल 21 नामांकन दाखिल किए गए हैं, जिससे इन पदों पर निर्वाचन भी औपचारिकता भर रह गया है। प्रदेश चुनाव प्रभारी डॉ. प्रदीप वर्मा ने कहा कि पार्टी के अंदर लोकतांत्रिक तरीके से संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जा रही है और अब यह प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। पिछले वर्ष से चल रही प्रदेश स्तरीय संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के समापन के साथ ही झारखंड बीजेपी को जल्द ही नई नेतृत्व संरचना मिल जाएगी।
Read Also-JHARKHAND NEWS: आदित्य साहू ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए किया नामांकन, जानें कौन-कौन रहे मौजूद

