घाटशिला : गालूडीह थाना क्षेत्र के खड़ियाकोलोनी बस स्टैंड के पास सोमवार शाम प्रज्ञा केंद्र संचालक सह उप मुखिया पति तारापदो महतो की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस हत्याकांड में संलिप्तता के शक में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के अभिषेक कुमार को जमशेदपुर के टेल्को इलाके से हिरासत में लिया गया है। आरोपी को गालूडीह थाना लाकर कड़ी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए युवक ने बताया है कि वह दोस्तों के चक्कर में फंस गया और घटना के समय बाइक चलाकर अपराधियों को घटनास्थल तक पहुंचाया था। आरोपी के पकड़े जाने के बाद पुलिस हत्यारों तक पहुंचने के काफी करीब मानी जा रही है। वहीं, इस मामले में गालूडीह के तीन भाजपा नेताओं-हराधन सिंह, चंदन गिरी और राजेश कर्मकार-को भी पूछताछ के लिए थाना में बैठाया गया है।
इधर, हत्या की घटना के बाद पुतरु गांव में तनाव का माहौल बना रहा। मृतक के परिजन और ग्रामीण सोमवार रात करीब 12:30 बजे तक शव के साथ घटनास्थल पर बैठे रहे। पुलिस ने ग्रामीणों को लिखित रूप से तीन बिंदुओं पर आश्वासन दिया-24 घंटे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा और पूर्व में जिन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज हैं, उनकी भी गिरफ्तारी। इसके बाद ही शव को उठाने दिया गया।
फिलहाल तारापदो महतो का शव एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है। हालांकि मंगलवार को परिजन पोस्टमार्टम कराने जमशेदपुर नहीं गए। बताया जा रहा है कि परिजन आरोपी की गिरफ्तारी का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें आशंका है कि पोस्टमार्टम के बाद पुलिस पर दबाव कम हो जाएगा।
गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
उप मुखिया पति की हत्या के बाद पुतरु गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। दिनभर ग्रामीण मृतक के घर पहुंचते रहे और घटना को लेकर चर्चा होती रही। हालांकि ग्रामीणों ने फिलहाल किसी आंदोलन की घोषणा नहीं की है।
जमीन विवाद से जुड़े हो सकते हैं हत्या के तार
स्थानीय लोगों के अनुसार, तारापदो महतो का जमशेदपुर निवासी जितेंद्र दुबे से लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था। पूर्व में इसी विवाद को लेकर उन पर जानलेवा हमला भी हो चुका था। इसके अलावा दो माह पूर्व एक शादी समारोह में भाजपा नेता हराधन सिंह समेत अन्य लोगों से मारपीट को लेकर भी विवाद हुआ था, जिसमें हराधन सिंह जेल गए थे। ऐसे में हत्या के पीछे जमीन विवाद की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता।
सीसीटीवी में दिखे तीन अपराधी
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले हैं। फुटेज में साफ दिख रहा है कि सोमवार शाम करीब साढ़े सात से पौने आठ बजे के बीच जब तारापदो महतो दुकान बंद कर रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे। दो अपराधी दुकान के अंदर घुसे, पहले थप्पड़ मारकर गिराया और फिर सिर व कनपट्टी में गोली मार दी। तीसरा आरोपी बाइक स्टार्ट कर सड़क किनारे खड़ा रहा। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों जमशेदपुर की ओर फरार हो गए। पुलिस का मानना है कि गोली चलाने वाला कोई शातिर शूटर था।
आठ दिन पहले मिली थी धमकी
मृतक के परिजनों का कहना है कि करीब आठ दिन पहले दो महिलाएं और एक पुरुष उनके घर आए थे और जमीन विवाद को लेकर समझौता करने का दबाव बनाया था। ऐसा नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी। ग्रामीणों ने मांग की है कि इन लोगों को भी हिरासत में लिया जाए।
पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करने का दावा कर रही है।
Read Also: Ghatshila News :घाटशिला में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

