Home » RANCHI POLITICAL NEWS: कांग्रेस के महासचिव ने बाबूलाल के बयान पर किया पलटवार, नेता प्रतिपक्ष की कार्यशैली पर उठाए सवाल

RANCHI POLITICAL NEWS: कांग्रेस के महासचिव ने बाबूलाल के बयान पर किया पलटवार, नेता प्रतिपक्ष की कार्यशैली पर उठाए सवाल

by Vivek Sharma
कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के बयान पर कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया है। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि बाबूलाल मरांडी अब भी खुमारी में हैं और अपने राजनीतिक दायित्वों का निर्वहन प्रशासन को कटघरे में खड़ा करके करना चाहते हैं। उनकी कार्यशैली शुरू से ही प्रशासन के प्रति नकारात्मक रही है और वे लगातार दबाव बनाकर अपने स्वार्थ की पूर्ति करने की कोशिश करते रहे हैं।

राकेश सिन्हा ने कहा कि दो बच्चों की सकुशल बरामदगी निश्चित रूप से खुशी की बात है। यह सफलता रांची प्रशासन की सक्रियता, तत्परता और संजीदगी का परिणाम है। उन्होंने उन सामाजिक संगठनों और समाचार पत्रों को भी बधाई दी, जिन्होंने प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर बच्चों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन नेता प्रतिपक्ष यह भूल जाते हैं कि प्रशासन के सहयोग और समर्थन के बिना ऐसी सफलता संभव नहीं होती। केवल प्रशासन की नकारात्मक छवि पेश करना बाबूलाल मरांडी की आदत बन चुकी है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि झारखंड में कानून का राज स्थापित है और कानून सबके लिए समान है, चाहे वह आम नागरिक हो या कोई खास व्यक्ति। ईडी से जुड़े मामलों पर भाजपा नेताओं के बयानों पर भी उन्होंने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा को आखिर सीबीआई पर ही इतना भरोसा क्यों है, यह अब किसी से छिपा नहीं है। भाजपा फिर से राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश और षड्यंत्र के तहत सीबीआई के जरिये रणनीति तैयार करना चाहती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह ऐसी राजनीति का पुरजोर विरोध करते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Comment