RANCHI: रांची में जिले के स्वास्थ्य और विकास से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने की। समीक्षा बैठक में डीएमएफटी, अनटाइड फंड, सीएसआर, बीपीएचयू के अंतर्गत पीएम एभीम, एमपीएलएडीएस, एमएलए फंड तथा 15वीं वित्त आयोग (स्वास्थ्य) से संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। जिले में अब तक स्वीकृत योजनाओं की प्रगति, साथ ही विभिन्न मदों में लंबित योजनाओं की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लंबित योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यकारी एजेंसियों को यह भी निर्देशित किया कि योजनाओं का क्रियान्वयन स्वीकृत प्राक्कलन, गुणवत्ता मानकों और वित्तीय नियमावली के अनुरूप हो।
उपायुक्त ने कहा कि डीएमएफटी, अनटाइड फंड, सीएसआर, बीपीएचयू के अंतर्गत पीएम एभीम, सांसद और विधायक निधि तथा 15वीं वित्त आयोग के तहत मिलने वाली राशि जिले के समग्र विकास के लिए बेहद अहम है। विशेष रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार, खनन प्रभावित क्षेत्रों के कल्याण, शिक्षा, पेयजल और बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लागू किया जाना चाहिए।उन्होंने सभी विभागों और संबंधित अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, गुणवत्तापूर्ण कार्य और समयबद्धता सुनिश्चित करने की अपील की, ताकि आम जनता को इन योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके। अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से जुड़ी योजनाओं की स्थिति से उपायुक्त को अवगत कराया और लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।

