Home » Chaibasa News : रोटरी चेस प्रतियोगिता में कुश मूंधड़ा ने मारी बाजी, सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया

Chaibasa News : रोटरी चेस प्रतियोगिता में कुश मूंधड़ा ने मारी बाजी, सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया

Jharkhand Hindi news : चाईबासा में रोटरी चतुर्थ रोटरी चेस प्रतियोगिता संपन्न, 84 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa News : रोटरी क्लब चाईबासा के तत्वावधान में चतुर्थ बैजनाथ मूंदड़ा स्मृति शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय टाउन क्लब हॉल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में प्रशिक्षु आईएएस सिद्धांत कुमार शामिल हुए। इस मौके पर सिद्धार्थ कुमार ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है। इससे खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ता है।


उन्होंने कहा कि चाईबासा जैसे छोटे शहर में नियमित रूप से ऐसे आयोजन होते रहते हैं जो बड़ा प्रेरक है। सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि उन्होंने भी छात्र जीवन में ऐसी कई प्रतियोगिता परीक्षा में रुचि के साथ हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों को य़ह संदेश देना चाहूंगा कि अपने जीवन के प्रत्येक बहुमूल्य क्षण का सदुपयोग करें और बेहतर प्रदर्शन करें। असफलता से निराश ना हों। बल्कि असफलता ही आपकी सफलता की अगली सीढ़ी है।

Chaibasa News : पांच आयु श्रेणी में हुई प्रतियोगिता

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शतरंज संघ के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा ने आयोजकों को शुभकामना दी और कहा कि खेलकूद के क्षेत्र में चाईबासा शहर ने अपनी पहचान बनाई है। चेस में भी बच्चों का रुझान देखकर अच्छा लग रहा है। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि एसआर रूंगटा ग्रुप सदैव ऐसे अवसर पर अपना सहयोग प्रदान करता रहेगा।

इस मौके पर रोटरी क्लब के सदस्य सुशील मुंदड़ा, समाजसेवी पवन खीरवाल, कार्यक्रम के प्रायोजक सोहन मुंदड़ा, शतरंज संघ के उपाध्यक्ष जहांगीर आलम और जयदेव त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित थे। द्वितीय सत्र में प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण संपन्न हुआ। पांच उम्र श्रेणी में आयोजित इस प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान कुश मूंधड़ा ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के आयोजन में शतरंज संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

प्रतियोगिता का है चौथा साल

कार्यक्रम के संयोजक रितेश मुंदड़ा ने बताया की कार्यक्रम में लगभग 84 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। आयोजन का यह चौथा साल है। क्लब के अध्यक्ष विकास दोदराजका ने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए प्रायोजक, प्रतिभागियों और सभी गणमान्य लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया है। पुरस्कार वितरण समारोह में
रोटरियन सुशील मूंदड़ा, डॉ वीणा मूंदड़ा, गुरमुख सिंह खोखर, अनिल शर्मा, विक्रम खिरवाल, सुनीत खिरवाल, निर्मल चंद्र त्रिपाठी, विष्णु भूत, नवजीत सिंह, घनश्याम मुंदड़ा, अभिषेक दोदराजका संजय गुप्ता एवं अन्य मौजूद थे।

Read Also- Rajkharsawan Railway Station : राजखरसावां में बड़ा रेल हादसा टला, एक ही ट्रैक पर आमने-सामने दिखीं दो ट्रेनें

Related Articles

Leave a Comment