Home » Rajkharsawan Railway Station : राजखरसावां में बड़ा रेल हादसा टला, एक ही ट्रैक पर आमने-सामने दिखीं दो ट्रेनें

Rajkharsawan Railway Station : राजखरसावां में बड़ा रेल हादसा टला, एक ही ट्रैक पर आमने-सामने दिखीं दो ट्रेनें

Jharkhand Hindi News : घबरा गए थे स्टेशन पर मौजूद यात्री मच गई थी अफरा- तफरी

by Rajeshwar Pandey
Rajkharsawan Railway Station
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Rajkharsawan Railway Station : चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यात्रियों ने एक ही रेलवे ट्रैक पर दो ट्रेनों को आमने-सामने खड़ा देखा। जानकारी के अनुसार मुंबई से हावड़ा जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस और एक लोकल ट्रेन एक ही लाइन पर दिखाई दीं। इससे यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया।घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन परिसर में मौजूद यात्री घबरा गए और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि गनीमत रही कि समय रहते स्थिति नियंत्रित हो गई और कोई हादसा नहीं हुआ।

कुछ भी बोलने से कतरा रहे अधिकारी

फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर कैसे आ गईं और इसके पीछे सिग्नल व्यवस्था में कोई तकनीकी गड़बड़ी थी या मानवीय चूक।

Rajkharsawan Railway Station : घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग

यात्रियों ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता बताई है।

Read Also- RANCHI POLITICAL NEWS: भाजपा के दबाव में कई माताओं की गोद सुनी होने से बच गई, जानें ऐसा क्यों कहा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने

Related Articles

Leave a Comment