Home » Jamshedpur Crime : कदमा में घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देसी कट्टा व पिस्टल बरामद

Jamshedpur Crime : कदमा में घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देसी कट्टा व पिस्टल बरामद

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur Crime
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर पुलिस ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे दो बदमाशों को कदमा फार्म एरिया इलाके से गिरफ्तार किया है। इन दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक देशी पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए हैं। डीएसपी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं उनमें कदमा थाना क्षेत्र के रामजन्म नगर रोड नंबर 1 का रहने वाला राहुल भगत उर्फ छोटा लालू और यहीं का रहने वाला ऋतिक सोय हैं।

छापामारी होते ही भाग निकले थे बदमाश

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कदमा फार्म एरिया स्टाफ क्वार्टर के पास तीन चार बदमाश बैठे हैं और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस पर कदमा थाना प्रभारी प्रवेश चंद्र सिन्हा ने एक टीम बनाकर मौके पर छापामारी की। पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने दो बदमाशों राहुल भगत और रितिक सोय को खदेड़ कर पकड़ लिया।

फरार आरोपियों की तलाश में चल रही दबिश

पुलिस ने इनके खिलाफ थाने में केस दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों के बारे में इन दोनों बदमाशों ने पुलिस को जानकारी दी है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापामारी कर रही है। डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल से जो बदमाश फरार हुए हैं उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read Also- Saranda Naxal Encounter : सारंडा में मारा गया एक और नक्सली, अब तक 16 लाशें बराम

Related Articles

Leave a Comment