Jamshedpur : मानगो में नगर निगम का चुनाव पहली बार होने जा रहा है। इसके लिए 29 जनवरी यानी गुरुवार से नामांकन शुरू होगा। नामांकन का काम चार फरवरी तक चलेगा। नामांकन सुबह 11:00 बजे से दोपहर बाद 3:00 बजे तक किया जाएगा।

मेयर पद के लिए नामांकन एडीसी कार्यालय में होगा। मेयर पद के चुनाव की मुख्य कमान में एनईपी के निदेशक संतोष कुमार गर्ग को सौंप गई है। वह मेयर पद के निर्वाची अधिकारी होंगे। जबकि, वार्ड पार्षदों का नामांकन मानगो के शंकोसाई स्थित स्वर्ण रेखा बहुउद्देशीय परियोजना संयुक्त कार्यालय भवन में होगा।
इसके अलावा, वार्ड पार्षद चुनाव के लिए वार्ड नंबर 1 से 5 तक का निर्वाची पदाधिकारी डीएसओ जुल्फिकार अंसारी को बनाया गया है। वह शंकोसाई में स्वर्ण रेखा कार्यालय भवन के भूतल पर बैठेंगे। वार्ड नंबर 6 से 10 के लिए डीएलओ गुंजन कुमारी सिन्हा को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। वह क्वालिटी कंट्रोल रूम, स्वर्ण रेखा बहुउद्देशीय कार्यालय भवन में बैठेंगी।
वार्ड नंबर 11 से 15 के लिए बीडीओ बबली कुमारी को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। वार्ड संख्या 16 से 20 तक के लिए जिला कल्याण अधिकारी शंकराचार्य सामद को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। वह शंकोसाई में अवर प्रमंडल पदाधिकारी कक्ष में बैठेंगे। वार्ड नंबर 21 से 25 तक के लिए मोहम्मद मुजाहिद अंसारी को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। वह भी अवर प्रमंडल पदाधिकारी कक्ष संख्या दो में बैठेंगे।
वार्ड नंबर 26 से 30 तक के लिए एलआरडीसी घाटशिला नीत निखिल सुरीन को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। वह भी अवर प्रमंडल पदाधिकारी कक्ष संख्या तीन में बैठेंगे। वार्ड नंबर 31 से 36 तक के लिए मानगो के सीओ बृजेश श्रीवास्तव को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। वह अवर प्रमंडल पदाधिकारी कक्ष संख्या चार में बैठेंगे।
इसके अलावा वार्डों के नामांकन के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी तैनात किए गए हैं।
23 फरवरी को होगी मतगणना
झारखंड में राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नामांकन पत्रों की जांच का काम 5 फरवरी को होगा। नामांकन पत्रों की जांच सुबह 11:00 बजे से दोपहर बाद 3:00 बजे तक होगी।
6 फरवरी को है नाम वापसी का दिन
6 फरवरी शुक्रवार को उम्मीदवारों के नाम वापसी की तारीख निर्धारित की गई है। 6 फरवरी को सुबह 11:00 बजे से दोपहर बाद 3:00 बजे तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे।
7 फरवरी को दिए जाएंगे चुनाव चिन्ह
चुनाव चिन्ह 7 फरवरी को आवंटित किए जाएंगे। चुनाव चिन्ह आवंटन का काम सुबह 11:00 बजे से दोपहर बाद 3:00 बजे तक होगा। 23 फरवरी को मतदान होगा। मतगणना 27 फरवरी को होगी।

