चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में चाईबासा और चक्रधरपुर में नगर परिषद चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की तैयारी शुरू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन गुरुवार को नगर परिषद चुनाव को लेकर चाईबासा अनुमंडल कार्यालय और चक्रधरपुर पोड़ाहाट अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ हुई। हालांकि पहले दिन दोनों जगह उम्मीदवारों का नामांकन नहीं हुआ।

चाईबासा में अध्यक्ष पद के सात और विभिन्न वार्ड पार्षद के लिए 12 और चक्रधरपुर में अध्यक्ष पद के लिए 3 और विभिन्न वार्ड के पार्षद के पद के लिए 32 उम्मीदवारों के नाम से प्रपत्र खरीदे गए।
बता दें कि चाईबासा में अध्यक्ष पद समेत 21वार्ड, चक्रधरपुर में अध्यक्ष पद समेत 23 वार्ड के के लिए चुनाव होगा। मतदान की तिथि 23 फरवरी घोषित हुई है। जबकि मतगणना 27 फरवरी को होगी।
चाईबासा में अध्यक्ष पद के लिए इन्होंने खरीदा पर्चा
नितिन प्रकाश, देवी शंकर दत्ता उर्फ काबु ,अनूप कुमार सुल्तानिया, सुनील प्रसाद साव, नितेश दोदराजका, मो० सलीम और रमेश खिरवाल ने खरीदा पर्चा।
चक्रधरपुर नगर परिषद
अध्यक्ष पद के लिए विधायक सुखराम उरांव के पुत्र सन्नी उरांव, सांसद जोबा मांझी के पुत्र उदय मांझी एवं उत्तम कुमार बालमुचू ने पर्चा खरीदा।
वार्ड पार्षद के लिए वार्ड संख्या 1 से प्रकाश कुमार मंडल, मनोज कुमार साहू समेत 2, वार्ड संख्या 3 से पूर्व वार्ड पार्षद लीला प्रसाद, शशि दूबे एवं रीना सतपथी समेत 3, वार्ड संख्या 5 से अरुण कुमार साव, राजेश शुक्ला, गौतम रवानी समेत 3, वार्ड संख्या 6 से पूर्व वार्ड पार्षद शाहीन तबस्सुम,
वार्ड संख्या 7 से पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णदेव साह एवं विजय कुमार साव, वार्ड संख्या 8 से संजय पासवान, वार्ड संख्या 9 से जितेंद्र कुमार झा, चमन लाल, संजय कुमार तिवारी एवं विक्की शर्मा समेत 4, वार्ड संख्या 10 से जितेंद्र लाल गुप्ता, वार्ड संख्या 12 से पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णदेव साह, वार्ड संख्या 14 से सीता तांती, सुनीता देवी, रीना रजक समेत तीन, वार्ड संख्या 15 से रामनवमी प्रसाद, रितु देवी एवं सुनीता बाग समेत 3, वार्ड संख्या 17 से विनय कुमार बर्मन, राजा प्रसाद समेत 2, वार्ड संख्या 18 से मोहम्मद नूरुद्दीन, दुर्गा महतो, पीरुल हक, बदरुन निसा समेत 4, वार्ड संख्या 20 से सुलेखा दत्त एवं सरोजा देवी ने नामांकन पर्चा खरीदा है।

