Dumka: दुमका जिले के मसरिया थाना क्षेत्र में दुमका-नाला मुख्य रोड पर शिकारपुर के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टोटो को पीछे से टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। बाइक सवार का नाम बबलू सिंह है। वह नाला थाना क्षेत्र के महेशमुंडा गांव का रहने वाला है।

बताते हैं कि बबलू सिंह अपनी पल्सर बाइक से किसी काम से दुमका की तरफ जा रहा था। तभी शिकारपुर के पास सड़क पर चल रहे टोटो से टकरा गया। इस सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

