Home » Palamu News : बाल विकास कार्यालय का अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने युवती से उड़ाए एक लाख रुपये

Palamu News : बाल विकास कार्यालय का अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने युवती से उड़ाए एक लाख रुपये

Jharkhand Hindi News : फोन पर झांसा देकर खाते की जानकारी ली, ओटीपी और पिन के जरिये रकम निकाली

by Rakesh Pandey
Jamshedpur Fraud
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : झारखंड में पलामू जिला अंतर्गत पाटन थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव की युवती स्वाति कुमारी से साइबर अपराधियों ने एक लाख रुपये की ठगी कर ली। इस संबंध में पीड़िता ने साइबर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। स्वाति कुमारी ने बताया कि साइबर ठगों ने मोबाइल पर कॉल कर खुद को बाल विकास केंद्र के डीएम कार्यालय से जुड़ा अधिकारी बताया। ठगों ने कहा कि उनके खाते में पांच हजार रुपये की राशि भेजी जा रही है, जिसे तुरंत रिसीव करना होगा। इसके बाद उन्होंने युवती से बैंक का नाम और खाते की जानकारी पूछी।


स्वाति ने बताया कि उसका खाता झारखंड ग्रामीण बैंक में है, जिसमें उस समय तीन लाख 46 हजार रुपये जमा थे। लगभग 20 मिनट तक मोबाइल पर बातचीत के दौरान अपराधियों ने तकनीकी माध्यम से खाते से रकम निकाल ली। पहली बार में 49 हजार 999 रुपये, दूसरी बार 40 हजार रुपये और अंतिम बार 10 हजार रुपये की निकासी की गई। इसके बाद अपराधियों ने खाते में 4 हजार 999 रुपये भेजने की बात कहकर एक एप डाउनलोड करने और ओटीपी साझा करने को कहा। इसके साथ ही बैलेंस चेक करने के नाम पर पिन डालने को कहा गया। इसके बाद खाते को हैक कर लिया गया। खाते से रुपये निकलने के बाद स्वाति को ठगी का अहसास हुआ। पीड़िता की शिकायत पर साइबर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Read Also- MGM Hospital में ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट घोटाला! 96 डॉक्टरों की पहचान का दुरुपयोग, मरीजों से वसूली

Related Articles

Leave a Comment