Jamshedpur : झारखंड पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह शनिवार को बोड़ाम प्रखंड के लायलम पंचायत पहुंचे। यहां उन्होंने एक कैंप आयोजित किया। इस मौके पर सबर जनजाति के लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उनको दवाएं दी गईं।

कैंप में सबरों को दिया गया योजनाओं का लाभ
इसके अलावा, कैंप में राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी पहुंचे। सबर जनजाति के लोगों के भू स्वामित्व पट्टा आदि सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें दिया गया। इसके अलावा, आधार कार्ड, राशन, पेंशन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि योजनाओं का लाभ लेने में सबर जनजाति को जो दिक्कतें आ रही हैं। उनको हल किया गया। इस मौके पर अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन ने सबर जनजाति को शहद उत्पादन से जोड़ दिया है। यह काफी अच्छी बात है।
विदेशी बाजार में नजर आएगी शहद
आयोग अभी इस नीति पर विचार कर रहा है कि आदिम जनजाति की शहद को विदेशी बाजार मिले। जल्द ही आदिम जनजाति की शहद विदेशी बाजारों में नजर आएगी। इससे आदम सबर जनजाति को फायदा मिलेगा।
Read Also- Chaibasa Murder News : आपसी विवाद में एक युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

