चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में आपसी विवाद में एक युवक की धारदार चाकू एवं पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बड़ा जामदा थाना अंतर्गत बाईसाई गांव निवासी 25 वर्ष रवि सांडिल उर्फ चंडी के तौर पर हुई है। शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि मृतक से पुराने विवाद की वजह से आरोपी ने हत्या कर दी।

आरोपी बिंदु जोजो गिरफ्तार
पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया हैं। पुलिस ने मृतक के पिता दुला सांडिल की शिकायत पर केस दर्ज करने के कुछ ही घंटों में बड़ा जामदा थाना अंतर्गत प्लांट साईं गांव निवासी आरोपी बिंदु जोजो को पकड़ लिया।
वारदात में इस्तेमाल चाकू और पत्थर बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू और पत्थर बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर छानबीन कर रही है। परिवार के अनुसार मृतक रवि सांडिल के साथ आरोपी बिंदु जोजो का विवाद चल रहा था। आरोपी ने हत्या करने की धमकी दी थी।
सोते समय कर दी हत्या
शुक्रवार की रात एक अधूरे भवन में मृतक अकेले सो रहा था। इस बात की जानकारी आरोपी की हो गई थी। आरोपी बिंदु देर रात अकेले पहुंचा और पत्थर से सिर पर वार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से रवि बेहोश हो गया। इसके बाद धारदार चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद वह फरार हो गया।
परिजनों ने पुलिस को दी जानकारी
शनिवार सुबह जब रवि घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने आकर मौके पर देखा तो वह खून से लथपथ मृत पड़ा था। इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी बड़ा जामदा पुलिस को दी।
आरोपी ने स्वीकार कर लिया अपना अपराध
सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर शव अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया पत्थर और चाकू को बरामद कर लिया। इधर पुलिस ने परिजनों के शिकायत पर आरोपी को हिरासत में लेकर जब पूछताछ किया तो उसने अपना जुल्म कबूल कर लिया।
Read Also- Jamshedpur News : उलीडीह के जर्जर मकान से पुलिस ने बरामद किया शव, भेजा पोस्टमार्टम को

