Jamshedpur : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छाया नगर ह्यूम पाइप इलाके में तीन दिन पहले एक गैराज और एक फर्नीचर दुकान में चोरी हुई थी। इस मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में चोर गिरोह के सरगना राहुल भुइयां को पहले ही पुलिस जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपियों में ह्यूम पाइप इंदिरा नगर मनसा मंदिर के पास का रहने वाला गुर्जर भुइयां, चंडी नगर का रहने वाला गौरव भुइयां, इंदिरा नगर मनसा मंदिर के पास का रहने वाला घोल्टू भुइयां, यहीं का रहने वाला सोनू भुइयां और गणेश भुइयां हैं।
यह सभी आरोपी सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी भोला प्रसाद ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इनमें से गुर्जर भुइयां, गौरव भुइयां, घोल्टू भुइयां सोनू भुइयां और गणेश भुइयां का आपराधिक इतिहास है। गुर्जर भुइयां के खिलाफ सीतारामडेरा थाना में में एक केस दर्ज है। गौरव भुइयां के खिलाफ सीतारामडेरा थाना में दो केस, घोल्टू भुइयां के खिलाफ दो केस, सोनू भुइयां के खिलाफ एक और गणेश भुइयां के खिलाफ एक केस दर्ज है।
डीएसपी ने बताया कि सभी आरोपी सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। अक्सर यह लोग ट्रेलर गाड़ी से तार काटते हुए भी पकड़े गए हैं। सभी आरोपी तीन महीना पहले ही जेल से छूटे थे और फिर अपराधिक घटनाओं में संलिप्त हो गए। डीएसपी ने बताया कि इस चोर गिरोह के सरगना को पुलिस ने शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
यह सामान हुआ बरामद
डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से 38000 रुपए कीमत की एक टिपिकल कंपनी की सिलाई मशीन, ₹7000 कीमत की स्टील की पत्ती, 4500 रुपए कीमत के लोहे और फाइबर का गोलाकार क्लच प्लेट, ₹5000 कीमत का लोहे का निहाई, ₹1000 कीमत का इंडियन कंपनी का सिलेंडर और ₹12000 कीमत का लोहे का लंबा जैक बरामद किया गया है।

