Home » RANCHI NEWS: ट्रांसपोर्ट नगर में बनाया जा रहा स्ट्रांग रूम, डीसी ने किया निरीक्षण

RANCHI NEWS: ट्रांसपोर्ट नगर में बनाया जा रहा स्ट्रांग रूम, डीसी ने किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी

by Vivek Sharma
RANCHI: नगरपालिका चुनाव की तैयारी को लेकर रांची डीसी ने ट्रांसपोर्ट नगर में बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए।
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची जिला प्रशासन नगरपालिका (आम) निर्वाचन की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। इस बीच उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने ट्रांसपोर्ट नगर रिंग रोड पर बनाए जा रहे प्रस्तावित स्ट्रांग रूम और चुनाव संबंधित अन्य व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने पूरे परिसर की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, सुरक्षा मानकों और चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि परिसर की सफाई को और बेहतर बनाने की जरूरत है।

सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने की जरूरत

इसके अलावा बैरिकेडिंग की मजबूती और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि  स्ट्रांग रूम के निर्माण में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने की जरूरत है। साथ ही चुनाव सामग्री के सुरक्षित भंडारण और अन्य लॉजिस्टिक तैयारियों पर फोकस करने का निर्देश भी उन्होंने दिया। बता दें कि मतदान 23 फरवरी को और मतगणना 27 फरवरी को निर्धारित है।

इनकी रही मौजूदगी

इस दौरान उप विकास आयुक्त सौरभ भुवनिया, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजेश कुमार साहू, भवन निर्माण विभाग के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

READ ALSO: RANCHI NEWS: PC & PNDT जिला सलाहकार समिति की बैठक, इतने नए अल्ट्रासाउंड सेंटर के रजिस्ट्रेशन की मिली स्वीकृति

Related Articles

Leave a Comment