Home » BIHAR : बिहार में होगी 1 लाख 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति, बीपीएससी ने जारी किया विज्ञापन, 15 जून से ऑनलाइन भरा जाएगा आवेदन

BIHAR : बिहार में होगी 1 लाख 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति, बीपीएससी ने जारी किया विज्ञापन, 15 जून से ऑनलाइन भरा जाएगा आवेदन

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: बिहार में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग ने 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके तहत आवेदन 15 जून से 12 जूलाई तक ऑनलाइन लिया जाएगा। आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर किया जा सकेगा। सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गयी है कि वे आवेदन नोटिफिकेशन पढ़ कर करें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। विदित हो कि बिहार में यह इस साल की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा है। जिसका इंतजार युवा कइ वर्षों से कर रहे हैं।

19 से 27 अगस्त तक होगी परीक्षा:
बिहार लोक सेवा आयोग के द्रारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति के लिए परीक्षा अगस्त महीने के 19, 20, 26 और 27 तारीख को होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा में क्वालीफाइंग भाषा का एक सामान्य प्रश्न पत्र होगा। यह प्रश्नपत्र सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगा। इस पेपर में सभी अभ्यर्थियों को पासिंग मार्क्स लाना जरूरी होगा। 100 अंकों का ये प्रश्नपत्र दो भागों में बंटा होगा। पहले में 25 नंबर की अंग्रेजी की परीक्षा होगी, जो हर किसी के लिए अनिवार्य होगी। कुप 25 प्रश्न पूछे जाएंगे।ऐसे कर सकेंगे।

बिहार टीचर भर्ती के लिए आवेदन

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
– इसके बाद टीचर भर्ती रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– टीचर भर्ती का फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
– इसके बाद फॉर्म की फीस भरें।प्रीव्यू पर क्लिक करें और पूरे फॉर्म को एक बार चेक करें।
– अगर फॉर्म में कोई गलती नहीं है तो उसे सबमिट करें।
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

Related Articles