Home »  पुलिस ने एटीएम लूट की बड़ी घटना को किया विफल, तीन गिरफ्तार

 पुलिस ने एटीएम लूट की बड़ी घटना को किया विफल, तीन गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस ने एटीएम लूट की बड़ी घटना को टाल दिया है। बीते शुक्रवार की देर रात करीब डेढ़ बजे मिले गुप्त सूचना के आधार पर अदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने पुलिस अधिकारी राजू राणा, हवलदार सुरेंद्र यादव, टाईगर मोबाइल के जवानों के साथ टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित शिवरंजनी अपार्टमेंट परिसर में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम को लुटने से बचा लिया।

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों ने पूरे परिसर की घेराबंदी कर तीन एटीएम लुटेरों को धर दबोचा। गिरफ्त में आए तीन में से दो लुटेरे आरआईटी थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं, जिसका नाम रंजीत झा एवं परमजीत सिंह बताया गया है, जबकि एक का नाम दीपक सिंह है जो आदित्यपुर के एस टाइप का रहनेवाला बताया जा रहा है।

थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें एटीएम में चोरी की सूचना मिली उन्होंने तत्काल अपने अधिकारियों के साथ आशियाना चौक से लेकर एस टाइप चौक तक घेराबंदी कर दी। जगह-जगह टाइगर मोबाइल के जवानों को लगा दिया और एएसआई राजू राणा के साथ खुद शिवरंजनी अपार्टमेंट पहुंचे और वहां एचडीएफसी बैंक के एटीएम में घुसे तीन चोरों को धर दबोचा।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व उनके द्वारा एक और एटीएम में चोरी का प्रयास किया गया था , जहां असफल होने के बाद उन्होंने एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर निशाना साधा। हालांकि यहां वे विफल रहे और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। वहीं एटीएम में बैंक का सिक्योरिटी गार्ड नहीं होने पर थाना प्रभारी ने कड़ी आपत्ति जताई है।

Related Articles